Ind Vs SA: चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में धीमी ओवरगति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना लगाया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SA: चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका पर लगा जुर्माना

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में धीमी ओवरगति के कारण दक्षिण अफ्रीका पर जुर्माना लगाया है। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार देर-रात खेले गए बारिश से बाधित मैच में भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच विकेट से मात दी थी।

Advertisment

आईसीसी मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने एडिन मार्करम की टीम को तय समय से एक ओवर का ज्यादा समय लेने का दोषी पाया है।

आईसीसी के अनुच्छेद 2.5.1 के तहत तय समय से एक ओवर की देरी में खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगता है जबकि कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया जाता है। इसलिए मार्करम पर 20 फीसदी का जुर्माना लगा है।

और पढ़ें: शिखर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

दक्षिण अफ्रीका अगर अगले 12 महीनों में मार्करम की कप्तानी में एक और इस तरह के धीमी ओवर गति के मामले में फंसती है तो मार्करम पर एक मैच का प्रतिबंध लग सकता है।

मार्करम को मैच के बाद इस बात का दोषी पाया गया और उन्होंने अपनी सजा को मंजूर कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

और पढ़ेंः शिखर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

Source : IANS

INDIA South Africa साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज Virat Kohli
      
Advertisment