दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन अगले छह महीनें के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के अनुसार उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टेन के दाएं कंधे पर चोट लगी थी।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुताबिक 33 साल के स्टेन के कंधे का ऑपरेशन गुरुवार को केपटाउन में हुआ और सफल रहा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर मोहम्मद मोसाजी के अनुसार, 'हमें लगता है कि ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति के सुधार में छह महीनें लग सकते हैं। इसके बाद ही वह गेंदबाजी शुरू कर सकेंगे। यह जरूरी है कि हम उन्हें पूरा समय दें ताकि वो पूरी तरह ठीक होकर वापसी कर सकें।' स्टेन को दाएं कंधे में ही पिछले साल के आखिर में भी चोट लगी थी।
यह भी पढ़ें- लंदन में हुई रोहित की सर्जरी, लंबे समय तक रह सकते हैं क्रिकेट से दूर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफऱ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। डेल स्टेन का नाम विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार है। 2004 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले स्टेन 417 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज शॉन पॉलक (421) से महज चार विकेट पीछे हैं।
HIGHLIGHTS
- ऑपरेशन के बाद डेल स्टेन छह हफ्तों के लिए बाहर
- पहले भी चोट से प्रभावित रहा है स्टेन का खेल
Source : News Nation Bureau