कोलंबो टी20 : द.अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

कोलंबो टी20 : द.अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

कोलंबो टी20 : द.अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

author-image
IANS
New Update
South Africa

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (नाबाद 59) और रीजा हेंड्रिक्स (नाबाद 56) के शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

Advertisment

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए। श्रीलंका की पारी में सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने 33 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने डी कॉक के 46 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 59 और हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 56 रनों की पारी के दम पर 14.4 ओवर में बिना विकेट खोए 121 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

श्रीलंका की पारी में परेरा के अलावा चमीरा करूणारत्ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 18 रन, अविष्का फर्नाडो ने 12 और कामिंदु मेंडिस ने 10 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जोर्न फोरटुइन और कैगिसो रबादा ने दो-दो विकेट लिए जबकि एडन मारक्रम, केशव महाराज और विआन मुलडर को एक-एक विकेट मिला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment