दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, जानें मैच का पूरा हाल

कगीसो रबाडा (103/4), एनरिच नार्ट (56/3) और केशव महाराज (37/2) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 107 रनों से हराया, जानें मैच का पूरा हाल

मैच के दौरान खुशी मनाते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी( Photo Credit : https://twitter.com/ICC/status/1211391442985332740)

South Africa v England : कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) (103/4), एनरिच नार्ट (Enrich Nart) (56/3) और केशव महाराज (Keshav Maharaj) (37/2) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड को 107 रनों से हरा दिया. मेजबान टीम ने इंग्लैंड के सामने 376 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 93 ओवर में 268 रनों पर ढेर हो गई. उसकी ओर से रोरी बर्न्‍स ने सबसे अधिक 84 रन बनाए जबकि कप्तान जोए रूट ने 48 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डोमिनिक सिबले ने 29, जो डेनले ने 31 और जोर बटलर ने 22 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए थे. उसकी ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने चार-चार विकेट लिए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम वेर्नान फिलेंडर (16/4) और रबाडा (68/3) की धारदार गेंदबाजी के आगे 181 रनों पर ढेर हो गई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः दानिश कनेरिया का पाकिस्‍तान पर हमला, जिन्होंने देश 'बेच' दिया उनका स्‍वागत हुआ

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. इसमें रीज वैन डेर डुसैन के सबसे अधिक 51 रन शामिल हैं. दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने पांच विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स को दो विकेट मिले. इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 121 रन बनाए थे. बर्न्‍स 77 और डेनले 10 रनों पर नाबाद थे.

यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराया, सीरीज जीती

उधर खबर यह भी है कि इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके दक्षिण अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे. समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की. क्लब ने लिखा है, समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे. इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है.

यह भी पढ़ें ः हितों के टकराव का मामला : रंगास्‍वामी और अंशुमान गायकवाड़ बरी, कपिल देव पर फैसला सुरक्षित

34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे. वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं. पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे. फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है. फिलेंडर ने कहा, मेरे लिए यह सम्मान की बात है. यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था. मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं.

Source : IANS

ENG VS SA Kagiso Rabada SA vs ENG
      
Advertisment