वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा साउथ अफ्रीका का ये जबरदस्त ऑलराउंडर, कही इमोशनल बातें

इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप ड्यूमिनी का तीसरा विश्व कप होगा. वह इससे पहले 2011 और 2015 का विश्व कप खेल चुके हैं.

इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप ड्यूमिनी का तीसरा विश्व कप होगा. वह इससे पहले 2011 और 2015 का विश्व कप खेल चुके हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेगा साउथ अफ्रीका का ये जबरदस्त ऑलराउंडर, कही इमोशनल बातें

image: espncricinfo

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके ड्यूमिनी हालांकि टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. डुमिनी ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में मुझे अपने करियर का फिर से आकलन करने और भविष्य में कुछ लक्ष्यों को पूरा करने का मौका मिला. मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने को उपलब्ध रहूंगा, लेकिन मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं जो कि मेरी प्राथमिकता है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की बल्लेबाजी देख खौफ खाए बैठे हैं शेन वार्न, कहा- मैं उन्हें गेंदबाजी नहीं करूंगा

इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप ड्यूमिनी का तीसरा विश्व कप होगा. वह इससे पहले 2011 और 2015 का विश्व कप खेल चुके हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 193 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.39 के औसत से 5047 रन बनाए हैं और 68 विकेट भी हासिल किए हैं. उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे वह खेल खेलने का मौका मिला जिससे मुझे बहुत प्यार है. अपने साथी खिलाड़ियों, कोच, फैंस, दोस्तों और परिवार से मिलने वाले समर्थन का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा." दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को न्यूलैंड्स में श्रीलंका के साथ पांचवां वनडे मैच खेलना है, जो ड्यूमिनी का दक्षिण अफ्रीका में अंतिम वनडे मैच होगाा.

Source : IANS

Sports News Cricket South Africa ICC Cricket World Cup World cup 2019 Jp Duminy Cricket World Cup 2019
      
Advertisment