logo-image

Legends League Cricket: सौरभ गांगुली फिर से करेंगे मैदान में वापसी, संभालेंगे भारत की कमान

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) एक लंबे दशक के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सौरभ गांगुली इंडिया महाराजा की कप्तानी करेंगे.

Updated on: 12 Aug 2022, 03:32 PM

नई दिल्ली:

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर से शुरू हो रहा है. यह लीग भारत के 6 शहरों में खेला जाएगा. इस लीग में 10 देशों के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस लीग का पहला मैच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा. लीग का पिछले सीजन ओमान (Oman) में खेला गया था. इसमें तीन टीमें वर्ल्ड जायंट्स (World Giants), इंडिया महाराजा (India Maharajas) और एशिया लायंस (Asia Lions) ने भाग लिया था और इसमें सात मैच खेले गए थे, लेकिन दूसरे सीजन में चार टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें 15 मैच शामिल होगा. यह लीग भारत के सात शहर, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर, राजकोट और कटक में खेला जाएगा. 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कुल 10 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें श्रीलंका (Sri Lanka), इंग्लैंड (England), वेस्टइंडीज (West Indies), न्यूजीलैंड (New Zealand), जिम्बाब्वे (Zimbabwe), ऑस्ट्रेलिया (Australia), आयरलैंड (Ireland), साउथ अफ्रीका (South Africa), बांग्लादेश (Bangladesh) और अफगानिस्तान (Afghanistan) शामिल है.  भारत (India) के आजादी के 75वें साल की जश्न का हिस्सा भी है. यह पूरी लीग 22 दिनों तक भारत के 6 शहरों में खेला जाएगा. 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) एक लंबे दशक के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. सौरभ गांगुली इंडिया महाराजा की कप्तानी करेंगे, जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कमान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में रहेगी. 

यह भी पढ़ें: Legends Cricket League: भारत में क्रिकेट खेलना चाहते हैं पाक क्रिकेटर, क्या मिलेगा वीजा?

इंडिया महाराज और वर्ल्ड जायंट्स की स्क्वाड

इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रितेंदर सिंह सोढी. 

वर्ल्ड जायंट्स: इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, सनथ जयसूर्या, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, केविन ओ ब्रायन,  मुथैया मुरलीधरन, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स,  डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, दिनेश रामदीन.