BCCI के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोच रवि शास्त्री को लेकर कही ये बात, पद को लेकर दी बड़ी राहत

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. गांगुली के साथ उनकी नई टीम भी अपना-अपना पद संभालेंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. गांगुली के साथ उनकी नई टीम भी अपना-अपना पद संभालेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
BCCI के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोच रवि शास्त्री को लेकर कही ये बात, पद को लेकर दी बड़ी राहत

सौरव गांगुली( Photo Credit : getty images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली के टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री से रिश्ते भले ही ठीक न हों लेकिन गांगुली ने कहा है कि कोच को दोबारा नियुक्ति की जरूरत नहीं है. शास्त्री को कोच चुनने वाली एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को बोर्ड के लोकपाल डी.के. जैन ने हितों के टकराव में घसीटा था और ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि अगर सीएसी का गठन अवैध घोषित होता है तो शास्त्री की कुर्सी जा सकती है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए रखा करवा चौथ का व्रत, चांद देखने के बाद शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर

गांगुली ने हालांकि कहा है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है. गांगुली ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इससे शास्त्री के चयन में कुछ परेशानी आएगी. मैं हालांकि आश्वस्त नहीं हूं. जहां तक कि हमने तब भी कोच का चयन किया जब हितों के टकराव का मुद्दा था." वहीं गांगुली से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने बोर्ड का अध्यक्ष तय होने के बाद शास्त्री से बात की है तो गांगुली ने हंसते हुए कहा, "क्यों? अब उन्होंने क्या किया."

ये भी पढ़ें- 190 रुपये के चैक से कर दिया जबरदस्त खेला, देखते ही देखते खाते से उड़ा दिए 1.75 लाख रुपये

अगर लोकपाल सीएसी को हितों के टकराव का दोषी मानते हैं तो शास्त्री को दोबारा नियुक्त करने की जरूरत है या नहीं इस पर प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने टिप्पणी करने से मना कर दिया था. राय ने कहा था, "पहली बात तो यह काल्पनिक सवाल है. दूसरी बात, मेरा लोकपाल के फैसल से पहले कुछ भी बोलना गलत है."

Source : आईएएनएस

Virat Kohli bcci Sourav Ganguly ravi shastri team india coach BCCI President Sourav Ganguly BCCI President Team India Coach Ravi Shastri
      
Advertisment