भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का सबसे बेहतरीन मौका: सौरव गांगुली

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का बोर्ड स्मिथ, वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट पर लगे प्रतिबंध पर अगले हफ्ते तक फैसला कर सकता है लेकिन संकेत हैं कि वह इस दागी तिकड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए तैयार नहीं हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का बोर्ड स्मिथ, वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट पर लगे प्रतिबंध पर अगले हफ्ते तक फैसला कर सकता है लेकिन संकेत हैं कि वह इस दागी तिकड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए तैयार नहीं हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का सबसे बेहतरीन मौका: सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (File Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को सुझाव दिया. गांगुली ने बुधवार को कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व में खेलने वाली भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है जो अपने दो शीर्ष खिलाड़ियों स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) के बिना खेलेगा.

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) का बोर्ड स्मिथ, वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट पर लगे प्रतिबंध पर अगले हफ्ते तक फैसला कर सकता है लेकिन संकेत हैं कि वह इस दागी तिकड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए तैयार नहीं हैं.

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘यह भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं होने की तरह है. यह बड़ा मुद्दा है.’इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतरीन लम्हा है. यह उनके पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सर्वश्रेष्ठ मौका है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय गेंदबाजों के लिये अग्नि परीक्षा: आशीष नेहरा

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दौरों पर शिकस्त झेलने के बाद कोहली की अगुआई वाली टीम में पास ऑस्ट्रेलिया में अपनी प्रतिष्ठा बचाने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत चार टेस्ट की सीरीज खेलेगा जिसके पहले टेस्ट की शुरुआत छह दिसंबर से ऐडिलेड में होगी.

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने इंग्लैंड में 1-4 की हार के दौरान प्रभावित किया था और गांगुली ने कहा, ‘मैंने इंग्लैंड में देखा कि उन्होंने (गेंदबाजों) लगभग प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट चटकाए.’

गांगुली ने हालांकि भारतीय टीम को चेताया कि वह सतर्क रहे.

और पढ़ें: शाहिद अफरीदी का आपत्तिजनक बयान, कहा- कश्मीर पाकिस्तान का अटूट हिस्सा

गांगुली ने कहा, ‘लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑस्ट्रेलिया में बिलकुल अलग तरह की टीम होती है. कई लोगों को लगता है कि वे कमजोर टीम हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता.’

Source : News Nation Bureau

Cricket david-warner Rohit Sharma Australia vs India 2018-19 india vs australia Sourav Ganguly Cameron bancroft
Advertisment