/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/21/85-indianteam.png)
इंडियन क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार प्रदर्शन के बाद चारों तरफ तारीफों की झड़ी लगी हुई है। 4-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम दर्ज करने वाली विराट सेना की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जमकर प्रशंसा की है।
चेन्नई में खेले गए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 75 रन से मात देने वाली भारतीय टीम ने 4-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया। जिस पर सौरव गांगुली ने कहा, 'भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उम्मीद है वे आगे भी ऐसा ही दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। भारतीय उप-महाद्वीप में यदि आपको जीत हासिल करना है तो आपके पास कुशल स्पिन गेंदबाज होने चाहिए और यह साफ है कि मोइन अली और आदिल राशिद में वह कुशलता नहीं थी।'
गांगुली ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से यह सीरीज कोहली की बतौर कप्तान योग्यता को प्रदर्शित करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा होगा कि अभी मैच खत्म नहीं हुआ है।'
वहीं लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले करुण नायर पर गांगुली ने कहा, समस्या तब खत्म होगी जब वे विदेशों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।'
'हमारे पास प्रतिभाशाली अतिरिक्त बल्लेबाजों का जमावड़ा है। ऐसे बल्लेबाज हैं जो समय पड़ने पर आगे आकर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। नायर इस मैच में शानदार रहे। इस तरह की समस्या का होना अच्छा है।'
यह भी पढ़ें- जानिए, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर के बारे में पांच दिलचस्प बातें
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रनों की मजबूत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन भारतीय टीम ने जवाब में 759 रनों का रिकॉर्ड स्कोर करते हुए 282 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम रवींद्र जडेजा (48/7) की धारदार स्पिन के आगे 207 रनों पर ढेर हो गई।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us