टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. कुछ बाहुबलियों ने दिग्गज की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. इतना ही नहीं जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो दबंगों ने गांगुली की सेकेट्री और वहां मौजूद सिक्योरिटी के साथ गाली-गलौच की और हाथापाई पर उतर आए. गांगुली की पर्सनल असिस्टेंट तान्या भट्टाचार्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ये मामला इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि इस तरह अचानक दबंगों द्वारा गांगुली की प्रॉपर्टी पर कब्जाने की खबर से सभी हैरान हैं.
गांगुली की प्रॉपर्टी पर कब्जाने की कोशिश
सौरव गांगुली भारत के दिग्गजों में शुमार हैं. ऐसे में उनकी संपत्ति पर दबंगों द्वारा कब्जा जमाने की खबर सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया. ये मामला पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला थाना क्षेत्र का है. गांगुली की पर्सनल सेकेट्री तान्या भट्टाचार्य ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुप्रियो भौमिक और उसके साथियों ने ताला तोड़कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है. मौके पर मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने जब रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया.
इतना ही नहीं इन आरोपियों ने उनके साथ भी बदत्तमीजी और गाली गलौच की है. पुलिस ने इस मामले पर FIR दर्ज कर ली है. अब देखना होगा की पुलिस इस मामले पर आगे किस तरह से एक्शन लेती है. जानकारी के लिए बता दें, जिस प्लॉट पर बदमाश कथित रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे वहां एक स्कूल बनाया जाना है.
ये भी पढ़ें : 'कोई नहीं हिलेगा', इस टोटके से भारत ने जीता था 1983 वर्ल्ड कप, दिलचस्प किस्सा
आरोपियों को बुलाया गया पुलिस स्टेशन
सूत्रों की मानें, तो आरोपित सुप्रियो भौमिक ने खुद पर लगे सभी आरोपों को मानने से मना किया है. साथ ही कहा है कि सुरक्षा गार्ड गलत काम कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया. इसलिए झूठे मामले में उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक निरूपम घोष ने मीडिया को बताया, “हमें एक शिकायत मिली है. आरोपित को पुलिस स्टेशन बुलाया गया. पूछताछ करने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.”