/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/29/bcci-chief-sourav-ganguly-1-44.jpg)
Sourav Ganguly( Photo Credit : File Pic)
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर का बीसीसीआई ने खंडन किया है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से गांगुली के इस्तीफे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि सौरव गांगुली ने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखा, जिसमें नई शुरुआत की बात कही गई थी. इसके तुरंत बाद मीडिया में खबरें आने लगी कि सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और वो राजनीति में कदम रखने वाले हैं. हालांकि अब बीसीसीआई ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
Sourav Ganguly has not resigned as the president of BCCI: Jay Shah, BCCI Secretary to ANI pic.twitter.com/C2O3r550aL
— ANI (@ANI) June 1, 2022
गांगुली के क्रिकेट में 30 साल, नई शुरुआत का ऐलान
इससे पहले, सौरव गांगुली ने ट्विटर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 1992 से अब तक क्रिकेट जगत में उन्हें 30 साल हो गए. इस पूरे सफर को उन्होंने शानदार बताया. उन्होंने साथ ही संकेत किया कि वह एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
कई बार पहले भी राजनीति में एंट्री के लगे हैं कयास
गौरतलब है कि पहले भी कई बार सौरव गांगुली के राजनीति में आने की सुगबुगाहट होती रही है लेकिन अब तक सौरव गांगुली ने कभी इस तरह के संकेत नहीं दिए. इससे पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान भी अमित शाह ने उनके घर डिनर किया था. तब उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगे थे लेकिन सौरव गांगुली ने इसे साधारण मुलाकात करार किया था.
शानदार रहा है गांगुली का क्रिकेट करियर
सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान रहा है. बतौर खिलाड़ी उन्होंने 1992 में खेलना शुरू किया था और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे. उनकी कप्तानी में साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब पिछले कुछ समय से वह बीसीसीआई के प्रेसीडेंट भी थे.
HIGHLIGHTS
- सौरव गांगुली ने नहीं दिया अपने पद से इस्तीफा
- बीसीसीआई अध्यक्ष बने रहेंगे सौरव गांगुली
- सौरव के ट्वीट के बाद मीडिया में आई थी इस्तीफे की रिपोर्ट्स
Source : News Nation Bureau