सौरव गांगुली ने इमरान खान को चुनाव में जीत के लिए दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान को पाकिस्तान के चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी। इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान को पाकिस्तान के चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी। इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सौरव गांगुली ने इमरान खान को चुनाव में जीत के लिए दी बधाई

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान को पाकिस्तान के चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई दी। इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं।

Advertisment

गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप दिलाने वाले इमरान ने यहां तक पहुंचने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है।

गांगुली ने बंगाल क्रिकेट बोर्ड (सीएबी) के वार्षिक अवार्ड समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, 'राजनीति के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है, लेकिन उन्हें (इमरान) बधाई।'

गांगुली ने कहा, 'वह काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे और अब वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसलिए एक बार और बधाई।'

क्रिकेट के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में गिने जाने वाले इमरान ने पाकिस्तान को 1992 में विश्व कप का खिताब दिलाया था। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) हाल ही में हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है हालांकि पीटीआई पूर्ण बहुमत नहीं मिला है।

वोटों की गिनती अभी जारी है। अभी तक पीटीआई ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: सूचना आयोग में खाली पड़े पदों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- चार हफ्तों में नहीं मिला जवाब तो कड़ा रुख अपनाया जाएगा

Source : IANS

pakistan imran-khan Sourav Ganguly
      
Advertisment