हरभजन सिंह (ट्विटर)
सोशल मीडिया के दौर में गलतियां छिपाने से भी नहीं छिपती। आपने अगर किसी तस्वीर या पोस्ट पर गलत कमेंट किया तो आप बच नहीं पाते। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से भी ऐसी ही गलती हो गई।
उन्होंने हरभजन सिंह के फोटो पर गलत कॉमेंट कर दिया। हालांकि उन्होंने खुद को बूढ़ा करार देते हुए बड़ी सहजता से माफी मांग ली, लेकिन तब तक सबकी नजर उनके कमेंट पर पड़ चुकी थी।
हुआ कुछ यूं कि हरभजन सिंह वाइफ गीता बसरा और बेटी हिनाया के साथ गोल्डन टेंपल गए थे। उन्होंने वहां परिवार के साथ तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर की।
Satnam Shri waheguru ji 🙏🙏🙏🙏.. sab nu khush te tandrust rakhna malka 🙏🙏🙏 #Blessings#blessed#shukrana 🙏🙏🙏 @Geeta_Basrapic.twitter.com/pTuJQHaY8Q
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 20, 2017
हरभजन की इस तस्वीर पूर्व कप्तान ने कमेंट करते हुए लिखा- बेटा बहुत सुंदर है भज्जी, बहुत प्यार देना। हालांकि, कुछ ही समय में उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने तत्काल माफी मांग ली।'
@harbhajan_singh ..beta bahut sundar hai bhajj..bahut pyar dena
हालाकि गलती का एहसास होते ही बहुत ही हल्के-फुल्के अंदाज में गांगुली ने लिखा, 'माफ कर देना, बेटी बहुत सुंदर है। गेटिंग ओल्ड भज्जी।' गांगुली के ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने लिखा- शुक्रिया दादा, सना (गांगुली की बेटी) को प्यार। आप से जल्द मिलूंगा'।
@harbhajan_singh ..beta bahut sundar hai bhajj..bahut pyar dena
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 20, 2017