/newsnation/media/media_files/2026/01/29/sophie-molineux-2026-01-29-08-48-14.jpg)
Sophie Molineux Photograph: (X/ Cricket Australia)
Sophie Molineux: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपनी नई कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. विक्टोरिया की सोफी मोलिनक्स को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तान बनाया गया है. वह एलिसा हीली की जगह लेंगी. एशले गार्डनर ताहलिया मैकग्रा के साथ मिलकर जॉइंट वाइस-कैप्टन होंगी. सोफी मोलिनक्स ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत करेंगी. उन्हें एलिसा हीली की जगह तीनों फॉर्मेट में नेशनल कैप्टन बनाया गया है.
28 साल की स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर अगले महीने जब ऑस्ट्रेलिया भारत की मेजबानी में सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलेगा, तो ऑफिशियली टी20 टीम की कमान संभालेंगी. इसके बाद वह मार्च में ऑस्ट्रेलिया के कैरिबियन दौरे के लिए वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभालेंगी. अभी की डिप्टी ताहलिया मैकग्रा अपनी जगह पर बनी रहेंगी. उनके साथ ऑलराउंडर एशले गार्डनर भी होंगी, जिन्हें को-वाइस-कैप्टन बनाया गया है.
The squads for the @nrmainsurance#AUSvIND Multi-Format Series are in.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 28, 2026
DETAILS: https://t.co/ILgbFpHsdppic.twitter.com/j07MdYL7pA
कैसा रहा सोफी का करियर
सोफी मोलिनक्स ने मार्च 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. बाएं हाथ की स्पिनर ऑलराउंडर 2018 और 2020 में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. पिछले आठ सालों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट, 17 वनडे और 38 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम क्रमश: 7, 31 और 41 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने बल्ले के साथ तीनों फॉर्मेट में 251 रन बनाए हैं.
कप्तान बनने पर क्या बोलीं सोफी
मोलिन्यूक्स ने कप्तान बनने के बाद कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन बनना सच में सम्मान की बात है और मुझे इस पर बहुत गर्व है. खासकर एलिसा के बाद जिनका इस टीम और खेल पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. हमारे पास बहुत मजबूत ग्रुप है जिसमें बहुत सारे नेचुरल लीडर हैं. इसके साथ ही बहुत सारा रोमांचक टैलेंट भी आ रहा है और मैं सच में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम आगे बढ़ते रहेंगे और खुद को अगले लेवल पर ले जाएंगे. इसके साथ ही उस पहचान के प्रति सच्चे रहेंगे जो इस टीम को इतना खास बनाती है'.
A new captain has been revealed for the Australian Women’s Team 🙌
— ICC (@ICC) January 28, 2026
More 👇https://t.co/1vT9GUKmg3
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड: सोफी मोलिनक्स (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.
ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वाड: एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिनक्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वाड: एलिसा हीली (कप्तान), सोफी मोलिनक्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, लूसी हैमिल्टन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.
ये भी पढ़ें : WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को बीच टूर्नामेंट में लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुई बाहर, जानिए किसने किया रिप्लेस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us