logo-image

सोफी डिवाइन बनीं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की स्थायी कप्तान

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को बताया है कि सोफी डिवाइन को राष्ट्रीय महिला टीम की स्थायी कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. वहीं मैटरनिटी लीव से वापस आने पर एमी स्टारथवेट उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी.

Updated on: 09 Jul 2020, 04:24 PM

ऑकलैंड:

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को बताया है कि सोफी डिवाइन को राष्ट्रीय महिला टीम की स्थायी कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. वहीं मैटरनिटी लीव से वापस आने पर एमी स्टारथवेट उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी. न्यूजीलैंट क्रिकेट ने इस बात की जानकारी दी. सोफी ने पिछेल सीजन अंतरिम रूप से टीम की कप्तानी संभाली थी. उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता ने उन्हें स्थायी तौर पर इस पद के लिए उपयुक्त साबित किया.

ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: 2021 में होगा टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन, प्रवक्ता ने कही ये बड़ी बातें

सोफी ने कहा, "न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तानी मिलना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. पिछले सीजन मैंने अपनी कप्तानी का लुत्फ उठाया था. परिणाम के तौर पर देखा जाए तो यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं, हमारे क्रिकेट और टीम संस्कृति को लेकर."