नेटफ्लिक्स पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही हैं ये सीरीज, आप भी देखने में न करें देरी
बाइक पर बैठी युवती ने युवक को जड़ दिए थप्पड़, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
अगले 48 घंटों में दिल्ली-मुंबई सहित कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान : मौसम विभाग
पहाड़ के किनारे नहीं बल्कि मौत के करीब था युवक, भगवान ने बचा ली जान
तेंदुए ने किया जगुआर पर हमला, लेकिन उल्टा पड़ गया दाव, जंगल से सामने आया ये वीडियो
IND vs ENG: मैनचेस्टर में केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले बने 5वें भारतीय
'सैयारा' वाले अहान पांडे हैं रणबीर कपूर के फैन, एक्टर की पुरानी वीडियो से मिला सबूत
Saiyaara में हुई ये 3 सबसे बड़ी गलतियां, आपने भी इन पर नहीं दिया होगा ध्यान?
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video

...तो अब क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री की जगह आएंगे अनिल कुंबले !

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रवि शास्त्री के भी हटने की संभावनाएं हैं. हालांकि रवि शास्त्री का कोचिंग टाइम पीरियड टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है लेकिन उन्हें दोबारा साइन किए जाने की संभावना नहीं है .

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रवि शास्त्री के भी हटने की संभावनाएं हैं. हालांकि रवि शास्त्री का कोचिंग टाइम पीरियड टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है लेकिन उन्हें दोबारा साइन किए जाने की संभावना नहीं है .

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
ravi rtrtrrtr65656565

cricket( Photo Credit : News Nation)

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि रवि शास्त्री को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच  भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर का कोचिंग टाइम, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. ऐसे में कोच के तौर पर दोबारा रवि शास्त्री को साइन किया जाएगा इसकी संभावना कम  है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अनिल कुंबले को नया कोच बनाने के प्रयास हो सकते हैं. दावा तो यहां तक किया गया है कि अनिल कुंबले को बतौर कोच टीम में शामिल करने के लिए बीसीसीआई ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. 

Advertisment

यहां बता दें कि अनिल कुंबले पहले भी टीम के हेड कोच रह चुके हैं लेकिन साल 2017 के बाद उन्हें बदल दिया गया. इसके पीछे कप्तान विराट कोहली से विवाद को भी वजह बताया गया था. हालांकि विवाद की बात कंफर्म तो नहीं हुई थी लेकिन अब खबर है कि जब विराट कोहली ने जब टी-20 की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है तो बीसीसीआई फिर से अनिल कुंबले को कोच के रूप में ला सकती है.

वहीं, कुछ सूत्रों का तो यह भी दावा है कि साल 2017 में बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरभ गांगुली कुंबले को ही कोच रखना चाहते थे लेकिन तब ये संभव नहीं हो सका. अब जब विराट कोहली ने यह घोषणा कर दी है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे और टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ही रवि शास्त्री का टेन्योर भी पूरा हो रहा है तो कुंबले का रास्ता साफ दिख रहा है. हालांकि अभी ये भी सवाल है कि क्या अनिल कुंबले सिर्फ टी-20 टीम के ही कोच होंगे या वनडे और टेस्ट मैचों में भी कोच रहेंगे. अब क्रिकेट प्रेमी इंतजार में हैं कि अंततः क्या होता है. 

 

HIGHLIGHTS

  • हाल ही में कोहली ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की
  • पहले भी टीम के कोच रह चुके हैं अनिल कुंबले
  • टी-20 वर्ल्ड कप के बाद होगा अंतिम फैसला
रवि शास्त्री अनिल कुंबले AnilKumble T-20WorldCup coachofindianteam RaviShastri coachofindiancricketteam CricketTeam टीम के कोच क्रिकेट टीम के कोच
      
Advertisment