तो क्‍या कुंद होती जा रही है यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह की धार, देखें आंकड़े

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) अपनी सटीक गेंदबाजी, रन रोकने और विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं खूबियों के कारण वह विश्व क्रिकेट में मौजूदा दौर में सबसे खतरनाक गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
तो क्‍या कुंद होती जा रही है यार्कर किंग जसप्रीत बुमराह की धार, देखें आंकड़े

जसप्रीत बुमराह Jaspreet Bumrah( Photo Credit : gettyimages)

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) अपनी सटीक गेंदबाजी, रन रोकने और विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. इन्हीं खूबियों के कारण वह विश्व क्रिकेट में मौजूदा दौर में सबसे खतरनाक गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं, लेकिन चोटों का उनके करियर पर बुरा प्रभाव रहा है. इसी चोट के कारण वह पिछले साल जुलाई से नहीं खेले और नए साल में उन्होंने वापसी की है, लेकिन वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah return) वो जसप्रीत बुमराह नहीं दिख रहे हैं, जो पहले हुआ करते थे. विश्व कप (World cup 2019) में शानदार प्रदर्शन के बाद विंडीज दौरे पर वनडे और टेस्ट में खेले थे. इस दौर पर उन्हें चोट लगी और वह फिर लंबे समय के लिए बाहर हो गए. जसप्रीत बुमराह ने वापसी की इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में. अभी बुमराह न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वापसी के बाद वह छह T20 और तीन वनडे खेल चुके हैं, यानि कुल मिलाकर नौ मैच और इन नौ मैचों में उन्होंने विकेट लिए हैं सिर्फ पांच.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ T20 : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आज इन खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय, जानें प्‍लेइंग 11

ये आंकड़े बुमराह की ख्याति के अनुरूप नहीं हैं. अपने करियर की शुरुआत से लेकर विश्व कप तक जसप्रीत बुमराह वो गेंदबाज थे जो टीम को शुरुआती ओवरों में सफलता दिलाते थे और फिर डेथ ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने के साथ विकेट भी निकालते थे. लेकिन वापसी के बाद उनका यह रूप खोता दिखा है. ताजा उदाहरण बुधवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे टी-20 मैच का. मैच सुपर ओवर में मैच गया और कप्तान विराट कोहली ने अपने मुख्‍य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा दिखाया. बाएं हाथ का यह गेंदबाज भरोसे पर खरा नहीं उतर सका और 17 रन खा गए. इस मैच में अगर न्यूजीलैंड पारी की बात करें तो भी बुमराह बेहद महंगे साबित हुए थे. उन्होंने चार ओवरों में 45 रन दिए थे लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए थे. इस मैच में बुमराह ने पांच ओवरों में 62 रन दिए.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : भारत के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए मैदान में उतरेगा न्‍यूजीलैंड का सबसे लंबा क्रिकेटर

ऐसा लग रहा है कि बुमराह की धार कुंद हो रही है. छह T20 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ चार विकेट लिए हैं. बुमराह ऐसे गेंदबाज कहे जाते थे कि जो अगर विकेट न निकाल पाए तो रनों पर अंकुश जरूर लगाते हैं लेकिन यहां भी वह निराश करते दिख रहे हैं. वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने आठ की औसत से रन लुटाए थे. न्यूजीलैंड दौरे पर ही पहले टी-20 में उन्होंने 7.25 की औसत से रन दिए थे. तीसरे मैच में भी वह रनों पर अंकुश नहीं लगा पाए थे. वहीं अगर वनडे की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के बाद भारत ने अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. यहां तीन मैचों में वह सिर्फ एक विकेट ले सके थे. पहले मैच में उन्होंने 7.14 की औसत से रन दिए थे. हालांकि बाकी के दो मैचों में वह कसी हुई गेंदबाजी करने में सफल रहे थे, लेकिन विकेटों का कॉलम खाली रहा था.

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : टीम इंडिया की जीत पर बोले वीरेंद्र सहवाग, ऐसा लगता है अपुनइच भगवान है

न्यूजीलैंड में वह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं उसमें पुराने जसप्रीत बुमराह की वो छवि नहीं दिख रही है जो कप्तान के विश्वास पर खरा उतरता था. तेज गेंदबाज चोट से आमतौर पर परेशान रहता है और यही चोटें उसके करियर को भी खत्म कर देती है. विश्व क्रिकेट में ऐसे कई उदाहरण हैं. उम्मीद है कि बुमराह यहां से अपने प्रदर्शन में पुराना पैनापन लाएं और करियर को गर्त में जाने से बचा पाएं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Jaspreet Bumrah comeback Yorker King Jasprit Bumrah india vs new zealand t20 Jasprit Bowling Virat Kohli Team India
      
Advertisment