/newsnation/media/media_files/2025/11/25/smriti-mandhana-wedding-postponed-news-coming-out-from-social-media-palash-muchhal-was-cheating-on-her-screenshot-viral-2025-11-25-14-00-47.jpg)
Smriti Mandhana wedding postponed news coming out from social media Palash Muchhal was cheating on her screenshot viral
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फेमस म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई है. जिस दिन (23 नवंबर) शादी थी, उसी दिन स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिसके कारण शादी टल गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया के हवाले से पलाश मुच्छल से जुड़ी ऐसी खबरें आ रही हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है. जी हां, सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल के फ्लर्टी चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद से यूजर्स मान रहे हैं कि पलाश अपनी मंगेतर स्मृति को धोखा दे रहे थे.
शादी टलने के बाद उठ रहे सवाल
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. ऐसा हो भी क्यों ना... शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति के इंस्टाग्राम पर उनके शादी से जुड़े पोस्ट नजर नहीं आ रहे हैं. इसके बाद से ही अलग-अलग यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देते दिख रहे हैं. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पलाश अपनी मंगेतर स्मृति को धोखा दे रहे थे.
स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल?
कंट्रोवर्सी तब खड़ी हो गई, जब एक इंस्टाग्राम यूजर मैरी डी कोस्टा ने पलाश के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉर्ट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए. उन्होंने कहा है कि ये चैट उनकी पलाश के साथ है. जिस अकाउंट से स्क्रीनशॉर्ट शेयर हुए हैं उसे डिएक्टिवेट कर दिया गया है लेकिन ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या पलाश स्मृति को धोखा दे रहे थे? हालांकि, स्क्रीनशॉट में चैटिंग करने वाले शख्स पलाश ही हैं, इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
स्मृति मंधाना को क्या सचमुच धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल? pic.twitter.com/8b2hy08bDf
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) November 25, 2025
पलाश मुच्छल की बहन ने दी प्रतिक्रिया
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद उनकी बहन और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा था कि, 'स्मृति के पिता की तबीयत की वजह से स्मृति और पलाश की शादी को रोका जा रहा है. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस सेंसिटिव टाइम में फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान करें'
Palash Muchhal’s sister’s Instagram story. pic.twitter.com/GDeS9JGLnf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2025
ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने शादी टलते ही हटाईं हल्दी-संगीत की सारी तस्वीरें, पलक मुच्छल ने अब दिया रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us