ICC T-20 Ranking: टॉप 3 में पहुंची भारत की स्मृति मंधाना, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी ने की मदद

मंधाना वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी दींद्रा डॉटिन के स्थान पर पहुंची हैं, जो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.

मंधाना वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी दींद्रा डॉटिन के स्थान पर पहुंची हैं, जो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC T-20 Ranking: टॉप 3 में पहुंची भारत की स्मृति मंधाना, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी ने की मदद

image: icc

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी की ओर से रविवार को जारी टी-20 विश्व रैंकिंग में शीर्ष तीन में पहुंच गई हैं. मंधाना ने इंग्लैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 72 रन बनाए थे. भारत को इस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. मंधाना वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी दींद्रा डॉटिन के स्थान पर पहुंची हैं, जो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. डॉटिन ने भारत की जेमिमाह रोड्रिगेज को दूसरे नंबर से अपदस्थ किया. रोड्रिगेज ने इंग्लैंड के साथ सीरीज में केवल 15 रन ही बनाए थे और अब वह छठे नंबर पर खिसक गई हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th ODI: भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर की कंगारुओं की धुनाई, आखिरी गेंद पर बुमराह ने भी ठोका छक्का

न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स 765 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं. उनके और दूसरे नंबर पर पहुंची डॉटिन के बीच 38 अंकों का फासला है. हरमनप्रीत कौर दो पायदान नीचे गिरकर नौवें नंबर पर पहुंच गईं हैं. इंग्लैंड की सोफी डंकले 16 स्थान ऊपर चढ़कर 86वें नंबर पर पहुंच गई है. पूजा वस्त्राकर 11 स्थान नीचे लुढ़ककर 103वें नंबर आ गई है. गेंदबाजी में दूसरे नंबर पर पूनम यादव व मेगन शुट्स बरकरार हैं. राधा यादव पांचवें नंबर पर हैं. दीप्ति शर्मा 24वें नंबर पर खिसक गई हैं.

Source : IANS

ICC Sports News Cricket Smriti Mandhana Icc Ranking India Women icc t-20 ranking
Advertisment