रिटायरमेंट को तैयार था यह खिलाड़ी, न्यूजीलैंड दौरे पर बोर्ड ने बनाया कैप्टन

लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) पिछले करीब एक साल से फॉर्म और फिटनेस को लेकर श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
रिटायरमेंट को तैयार था यह खिलाड़ी, न्यूजीलैंड दौरे पर बोर्ड ने बनाया कैप्टन

रिटायरमेंट को तैयार था यह खिलाड़ी, न्यूजीलैंड दौरे पर बना कैप्टन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के तीन महीने बाद ही अनुभवी तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे और टी-20 में लगातार कप्तानी करते आ रहे दिनेश चंदीमल से कप्तानी छीन ली गई है और चयन समिति के बदलते ही सीमित ओवरों के लिए टीम के कप्तान को भी बदल दिया गया है. 

Advertisment

नई चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को टीम की कमान सौंपी हैं. वहीं, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं. 

लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) पिछले करीब एक साल से फॉर्म और फिटनेस को लेकर श्रीलंकाई टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने सितंबर में खेले गए एशिया कप के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी.

और पढ़ें: Ranji Trophy 2018-19: दिल्ली के मिलिंद कुमार का डबल धमाल जारी, अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड 

लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के अलावा एंजेलौ मैथ्यूज की भी टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा सीकुगे प्रसन्ना और बल्लेबाज असेला गुणारत्ने भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. गेंदबाजी में प्रमुख तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को टीम से बाहर रखा गया है. 

श्रीलंका को अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है.

और पढ़ें: BAN vs WI: होप के शतक के बावजूद सिलहट में हारा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश ने 2-1 से जीती सीरीज

श्रीलंका की वनडे और टी-20 टीम : लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुणातिलका, कुशल परेरा, दिनेश चंदीमल, असेला गुणारत्ने, कुशल मेंडिस, धनंजय, डी सिल्वा, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, लक्षण सांदकन, सिकुगे प्रसन्ना, दुष्मंता चमीरा, कासुन रजिथा, नुवान प्रदीप और लाहिरू कुमारा. 

Source : IANS

Lasith Malinga sri lanka Lasith Malinga Captain Sri Lanka Vs New Zealand Lasith Malinga
      
Advertisment