Advertisment

SL vs PAK: तीसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान न जाने पर अड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी

श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले टी-20 मैच के लिए लाहौर जाने से इनकार कर रही है। दरअसल 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसे टीम अभी तक भूल नहीं पाई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
SL vs PAK: तीसरे टी20 मैच के लिए पाकिस्तान न जाने पर अड़े श्रीलंकाई खिलाड़ी

पाकिस्तान टीम (फोटो-पीटीआई)

Advertisment

श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान में होने वाले टी-20 मैच के लिए लाहौर जाने से इनकार कर रही है। दरअसल, 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम की बस पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसे टीम अभी तक भूल नहीं पाई है।

मौजूदा श्रीलंका टीम के खिलाड़ी उस हादसे के कारण पाकिस्तान लौटना नहीं चाहते। उनकी मांग है कि तीसरा मैच बाकी मैचों की तरह किसी दूसरी जगह पर कराया जाए। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी हालांकि अपनी टीम के खिलाड़ियों को मनाने में लगे हुए हैं।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बोर्ड अपनी कार्यकारी समिति में सोमवार को इस मामले पर चर्चा करेगा।'

एक खिलाड़ी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी वहां जाने के लिए तैयार होंगे।'

2009 में जिस श्रीलंकाई टीम पर हमला हुआ था उसके दो खिलाड़ी चमारा कपुगेदरा और सुरंगा लकमल मौजूदा टीम के भी सदस्य हैं।

और पढ़ेंः India Vs Australia: बारिश की भेंट चढ़ा हैदराबाद टी-20, मैदान गीला होने के कारण मैच रद्द

एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशेल डी सिल्वा ने कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा, 'इस पर फैसला कार्यकारी समिति की बैठक के बाद लिया जाएगा।'

एसएलसी बोर्ड के अध्यक्ष थिलंगा सुमाथिपाला चाहते हैं कि टीम पाकिस्तान जाए। अगले कुछ दिनों में बोर्ड खिलाड़ियों से इसके लिए दरख्वास्त करेगा।

2009 में लाहौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम जाते समय श्रीलंका क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हादसे के बाद बाकी के सभी देशों ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था।

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व एकादश के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन करते हुए अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली की कोशिश की थी।

और पढ़ेंः हॉकी एशिया कप: रविवार को होगा ढाका के मैदान पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

Source : IANS

Cricket pakistan vs sri lanka T20 Match sl vs pak
Advertisment
Advertisment
Advertisment