Ind vs SL : पुजारा-रहाणे का शतक, भारत के तीन विकेट पर 344 रन

पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक टीम के स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट पर 344 रन दर्ज कर दिए हैं।

पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक टीम के स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट पर 344 रन दर्ज कर दिए हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind vs SL : पुजारा-रहाणे का शतक, भारत के तीन विकेट पर 344 रन

भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया है पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक टीम के स्कोर बोर्ड पर तीन विकेट पर 344 रन दर्ज कर दिए हैं। स्टम्प्स तक चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 128) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 103) विकेट पर टिके हुए हैं।

Advertisment

दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 211 रनों की साझेदारी हो गई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले सत्र में मेहमान टीम ने शिखर धवन (35) का विकेट खोकर 101 रन बनाए।

दूसरे सत्र में जरूर भारत ने दो विकेट खोए। वापसी कर रहे लोकेश राहुल (57) अपना लगातार छठा अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कोहली (13) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। दूसरे सत्र की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट खोकर 238 रन बना लिए थे।

लेकिन इसके बाद पुजारा और रहाणे ने श्रीलंकाई गेंदबाजों से हावी होने के मौके को छीन लिया और भारत को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया। तीसरे सत्र में मेजबान गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके।

श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ और कुशल परेरा ने एक-एक विकेट लिया। लोकेश राहुल रन आउट हुए।

Source : IANS

srilanka INDIA
Advertisment