SL vs ENG: टेस्ट में खराब फॉर्म से परेशान जोस बटलर, कही ये बड़ी बात

बटलर का टेस्ट मैचों में हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तथा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 43 रन रहा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Jos Butler

जोस बटलर( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

एकदिवसीय क्रिकेट की अपनी सफलता को टेस्ट क्रिकेट में दोहराने में नाकाम रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी खुद को साबित करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. बटलर का टेस्ट मैचों में हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तथा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 43 रन रहा. 

Advertisment

श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुने गए हैं बटलर

29 वर्षीय बटलर को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दौरे के लिये भी इंग्लैंड की टीम में चुना गया है. विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और डेविड वार्नर वर्तमान समय के ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों प्रारूपों में सफल रहे हैं और बटलर भी इनकी सूची में शामिल होना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- PSL: जेसन रॉय ने पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज पर लगाया बॉल टेम्परिंग का आरोप

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं जोस बटलर

बटलर ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और वे सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वे ऐसा करने में सफल रहे हैं. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेल सकता है. आप सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हो. आप सभी प्रारूपों के लिये टीम में बने रहना चाहते हो. मैं निश्चित तौर ऐसा चाहता हूं. कुछ खिलाड़ी नैसर्गिक तौर पर सभी प्रारूपों में ढल जाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि आप ऐसा कर सकते हो.’’

Source : Bhasha

Sports News England Cricket Team Cricket News test cricket Jos Buttler Sri Lanka Vs England SL vs ENG
      
Advertisment