logo-image

इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधु और लक्ष्य सेन

इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे सिंधु और लक्ष्य सेन

Updated on: 16 Nov 2021, 06:55 PM

बाली:

भारत के दो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन मंगलवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट में अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज कर दूसरे दौर में पहुंच गए।

सिंधु आखिरी बार फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में खेली थीं, उन्होंने 43 मिनट तक चले वुमन सिंगल मैच में थाईलैंड की सुपनिदा कटेथॉन्ग को 21-15, 21-19 से हराया।

दुनिया के 33वें नंबर के सुपनिदा के खिलाफ भारतीय शटलर ने अच्छी शुरुआत की और 11-5 की बढ़त बना ली। थाई शटलर ने भी जबदस्त टक्कर दी और स्कोर को 16-13 पर ले आई। हालांकि, सिंधु ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पहले राउंड को 21-15 से जीत लिया।

दूसरे राउंड में सिंधु को कड़ी चुनौती मिली, क्योंकि इस दौरान सुपनिदा ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, सिंधु ने इस राउंड में भी 21-19 से बढ़त बनाकर जीत हासिल की।

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु का सामना अब 16वें दौर में दुनिया की 47वें नंबर की स्पेन की क्लारा अजुरमेन्दी से होगा।

अजुरमेन्दी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की फित्रियानी को 21-18, 21-14 से हराया था।

दूसरी तरफ, पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने एक कड़े मुकाबले में दुनिया के 10वें नंबर के जापान के कांता सुनेयामा को शिकस्त दी।

इस युवा खिलाड़ी ने एक घंटे और 8 मिनट तक चले इस मैच में कांता पर 21-17, 18-21, 21-17 से जीत दर्ज की।

लक्ष्य का अब शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा से आमना-सामना होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.