Shubman Gill Captaincy Records : जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. असल में, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद होने वाली इस सीरीज में सभी लगभग सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में गिल की कप्तानी में भारत की 'बी' टीम इस दौरे पर जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि गिल के कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स कैसे हैं...
पहली बार करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी पिछले काफी वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. पहले आईपीएल और फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देते हुए जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की 'बी' टीम चुनी है, जो वहां जाकर 5 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी. भारत की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी. इंटरनेशनल लेवल पर गिल को कप्तानी करने का ये पहला मौका मिला है. इससे पहले उन्होंने कभी भी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की है.
आपको बता दें, रोहित शर्मा, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
IPL में कप्तानी का है अनुभव
हार्दिक पांड्या के जाने के बाद गुजरात टायटंस ने शुभमन गिल को आईपीएल 2024 में कप्तानी सौंपी थी. गिल ने 12 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें वह 5 मैचों में जीत दिला सके और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल में गिल का विनिंग प्रतिशत 41.66 है. अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर कैसा प्रदर्शन करती है.
भारत जिम्बाव्वे टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी. पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मुकाबला 13 जुलाई, चौथा मैच 14 जुलाई और सीरीज का आखिरी मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा.
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 : KKR को हर कीमत पर मिचेल स्टार्क को करना ही पड़ेगा रिलीज, वरना बढ़ जाएगी मुसीबत!
Source : Sports Desk