/newsnation/media/media_files/2026/01/03/shubman-gill-why-not-playing-today-in-vijay-hazare-trophy-against-sikkim-2026-01-03-12-03-19.jpg)
shubman gill why not playing today in vijay hazare trophy against sikkim
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आज विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले थे. आधिकारिक जानकारी सामने आई थी कि गिल पंजाब की ओर से सिक्किम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक्शन में नजर आएंगे. मगर, ऐसा नहीं हुआ. सिक्किम और पंजाब के बीच खेले गए मैच में शुभमन एक्शन में नजर नहीं आए. तो आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं कि गिल आखिर आज विजय हजारे ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे हैं.
शुभमन गिल क्यों नहीं खेले आज का मैच?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-2026 में कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. शुभमन गिल को भी शनिवार को सिक्किम के खिलाफ के खेले जाने वाले मैच में खेलना था. मगर, शुभमन इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि गिल की तबियत खराब थी, जिसके चलते ही वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन सके.
स्टार स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम सूत्रों ने बताया कि गिल को फूड पॉइजनिंग के कारण मैच से बाहर बैठना पड़ा है. हालांकि, इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पंजाब ने 10 विकेट से जीता मैच
All-round dominance from Punjab! 💥
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) January 3, 2026
Punjab register a commanding 10-wicket victory, bowling Sikkim out for 75 before cruising to the target without losing a wicket.
A fiery five-wicket haul from Arshdeep Singh, backed well by Mayank Markande and Sukhdeep Bajwa, set the…
विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने 10 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी चुनी. जहां, अर्शदीप सिंह सिक्किम पर कहर बनकर बरसे और उन्होंने 5 विकेट चटका लिए. पंजाब की विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के सामने सिक्किम की टीम 75 रन ही बना सकी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने बड़ी ही आसानी से बिना विकेट गंवाए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर BCCI का बड़ा एक्शन, KKR को दिया मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का आदेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us