Shubman Gill Stats: शुभमन गिल को क्या सचमुच ढ़ो रही है टीम इंडिया? आंकड़े देख खुद कीजिए फैसला

Shubman Gill Stats: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके चलते अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया गिल को ढो़ रही है.

Shubman Gill Stats: भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके चलते अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया गिल को ढो़ रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman Gill Stats

Shubman Gill Stats

Shubman Gill Stats: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. इंजरी से वापसी कर रहे शुभमन गिल एक के बाद एक हर मैच में निराश कर रहे हैं. जहां, पहले टी-20 में वह 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं दूसरे मुकाबले में तो वह बिना खाता खोले शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर गिल के खिलाफ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. यूजर्स का कहना है कि इनफॉर्म प्लेयर्स को बेंच पर बैठाकर टीम मैनेजमेंट गिल को लगातार आखिर मौका क्यों दे रही है. कई यूजर्स तो उन्हें टीम इंडिया पर बोझ तक बता रहे हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको शुभमन की पिछली 14 टी-20 पारियों के आंकड़े दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आप खुद ही फैसला कर लीजिए:-

Advertisment

शुभमन गिल का आखिरी 14 पारियों में हाल

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी के बाद शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी करवाई गई. साथ ही उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बीती 14 टी20 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने 23 की मामूली औसत और 142 के स्ट्राइक-रेट के साथ 263 रन बनाए हैं. एक भी बार गिल 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 46 का रहा है.

यहां देखिए आखिरी 14 पारियों का हाल:- 20* (9), 10 (7), 5 (8), 47 (28), 29 (19), 4 (3), 12 (10), 37* (20), 5 (10), 15 (12), 46 (39), 29* (16), 4 (2), 0 (1).

खराब प्रदर्शन के बाद भी मिल रहा शुभमन गिल को सपोर्ट

ऊपर दिए आंकड़ों से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि शुभमन गिल पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनके बल्ले से बड़ी पारी आ ही नहीं रही हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद भारतीय सहायक कोच रयान डोशेट ने मीडिया से कहा कि उन्हें गिल पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा,

“हमें शुभमन गिल की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है और हमें विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सूर्या के साथ भी यही बात लागू होती है.”

ये भी पढ़ें: 'मैं बिहार से हूं, फर्क नहीं पड़ता', 'प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड' जीतने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने क्यों कहा ऐसा?

Shubman Gill
Advertisment