logo-image

Shubman Gill ने पूरी की फैन की स्पेशल डिमांड, तो वायरल हुआ कमेंट, जानें क्या है मामला

Shubman Gill से एक इंस्टाग्राम यूजर गिल से एक डिमांड की, जिसे क्रिकेटर ने पूरा करते हुए सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद से चारों ओर गिल के कमेंट की ही चर्चा हो रही है. तो आइपको बताते हैं कि आखिर वो डिमांड क्या थी...

Updated on: 22 Feb 2024, 01:21 PM

नई दिल्ली:

Shubman Gill : भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल मैदान पर तो अपने प्रदर्शन से दिल जीतते ही हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज से भी सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं. इस बीच एक इंस्टाग्राम यूजर ने गिल से एक डिमांड की, जिसे क्रिकेटर ने पूरा करते हुए सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद से चारों ओर गिल के कमेंट की ही चर्चा हो रही है. तो आइपको बताते हैं कि आखिर वो डिमांड क्या थी...

फैन ने की कमेंट की डिमांड

वक्त के साथ शुभमन गिल की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. वह अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेते हैं. इस बीच इंस्टाग्राम पर एक फैन ने वीडियो शेयर किया, जिसमें गिल मैदान पर नजर आ रहे हैं. साथ ही यूजर ने लिखा- "अगर शुभमन इस रील पर कमेंट करते हैं, तो मैं कल से पढ़ाई शुरू कर दूंगा." गिल ने ना केवल इस पोस्ट को देखा और बल्कि कमेंट भी किया कि, "पढ़ना शुरू करें" इसके बाद यूजर ने शुभमन गिल का शुक्रिया अदा करने वाला एक पोस्ट शेयर किया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shashi🌸 (@shubiiii.lover77)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं गिल

मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम भारत आई हुई है और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. शुरू के 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. वहीं, शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं और लगातार टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. शुभमन गिल ने विशाखापट्टनम में शतक लगाया था. वहीं राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन की पारी खेली. इस तरह अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में 42 के औसत से 252 रन बनाए हैं. बता दें, अब सीरीज के चौथे मैच में एक बार फिर गिल के बल्ले से भारतीय खेमे को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : 1400 किलोमीटर पैदल चलेगा विराट का 'जबरा फैन', मुंबई से लखनऊ तक चलेगा पैदल

ये भी पढ़ें : तो इस वजह से ऑक्शन में चहल को नहीं खरीद पाई थी RCB? 2 साल खुला राज