Shubhman Gill Asia Cup 2023: आईपीएल 2023 में गिल का बल्ला जमकर बोला और ऐसा बोला कि गुजरात की टीम को सीधे फाइनल में ही पहुंचा दिया. अगर गिल फाइनल में भी रंन बना जाते तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है. गिल ने लगभग हर एक मुकाबले में रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए भी शॉर्ट फॉर्मेट में लगातर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी एक मामले में उन्होंने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. कह सकते हैं कि गिल का बल्ला धाकड़ अंदाज में रन बना रहा है. आपको बताते हैं उस मामले के बारे में जिसमें कोहली भी पिछड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL खेलने के बाद इस खिलाड़ी ने Duleep Trophy 2023 खेलने से किया मना, वजह जीत लेगा अपका दिल
गिल का ऐसा रहा है कारनामा
कम से कम 1000 रन के मामले में अगर औसत देखा जाए, तो सबसे टॉप 10 देशों की लिस्ट में भारत की तरफ से गिल नंबर 1 बने हुए हैं. आंकड़ों की बात करें तो गिल ने 1311 रन बना लिए हैं. और इनका औसत 65.55 का है. यानी अपने करियर की शुरुआती पल में ही गिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जो किसी खिलाड़ी का सपना होता है.
यह भी पढ़ें: Team India ने जीता मैच, अफगानिस्तान ने उठाया ट्रॉफी, जब अजिंक्य रहाणे के फैसले ने किया सबको हैरान, Video
कोहली का ऐसा रहा है हाल
वहीं अगर कोहली की बात करें तो कोहली ने अभी तक रन 12898 तो बना लिए हैं. लेकिन औसत 57 का रहा है. हालांकि इस औसत से भी रन बनाना बेहद मुश्किल होता है. लेकिन गिल ने कमाल का प्रदर्शन करके विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. उम्मीद करते हैं कि आने वाले एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में गिल ऐसी जमकर रन बनाएंगे और टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाएंगे.