शुभमन गिल ने ठोका नाबाद दोहरा शतक, टेस्‍ट टीम के लिए दावा

शुभमन गिल (नाबाद 204), प्रियांक पांचाल (115) और कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 100) की शानदार पारियों के दम पर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के साथ हाग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
शुभमन गिल ने ठोका नाबाद दोहरा शतक, टेस्‍ट टीम के लिए दावा

शुभमन गिल Shubman Gill( Photo Credit : ट्वीटर)

India A vs New Zealand A : शुभमन गिल (Shubman Gill) (नाबाद 204), प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) (115) और कप्तान हनुमा विहारी (Priyank Panchal) (नाबाद 100) की शानदार पारियों के दम पर इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए के साथ हाग्ले ओवल मैदान पर खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया. इंडिया-ए पहली पारी में सिर्फ 216 रनों पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड-ए ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 562 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर 346 रनों की बढ़त ले ली. लेकिन इंडिया-ए ने भी अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 448 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः INDvsNZ : बाउंड्री पर बैठे विराट कोहली और केन विलियमसन क्‍या कर रहे थे बात, आप भी जानिए

इंडिया-ए ने मैच के चौथे दिन अपने कल के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 127 रन से आगे खेलना शुरू किया. प्रियांक पांचाल ने 67 और गिल ने 33 रन से आगे खेलना शुरू किया. प्रियांक पांचाल ने अपना शतक पूरा किया. भारत को तीसरा झटका 226 के स्कोर पर पांचाल के रूप में लगा. उन्होंने 164 गेंदों पर सात चौके और छह छक्के लगाए. प्रियांक पांचाल के आउट होने के बाद गिल और विहारी ने चौथे विकेट के लिए 222 रनों को अविजित साझेदारी की. शुभमन गिल ने 279 गेंदों पर अपनी दोहरी शतकीय पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान विहारी ने 113 गेंदों पर नाबाद शतकीय पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए. न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 145 रन पर दो विकेट और माइकल रे ने 95 रन पर एक विकेट लिया. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच सात फरवरी से शुरू होगा.

Source : IANS

india vs new zealand schedule Priyanak panchal shubhman-gill indiaA vs New zealandA
      
Advertisment