IND vs ENG: शुभमन गिल को मिलती है कप्तानी तो कई चुनौती होंगे सामने, ऐसा है रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत के टेस्ट कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे हैं. गिल ने भारत के लिए अब तक सिर्फ टी20 मैचों में कप्तानी की है. गिल को टेस्ट की कप्तानी मिलती है तो उनकी राह आसान नहीं होगी.

IND vs ENG: भारत के टेस्ट कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे हैं. गिल ने भारत के लिए अब तक सिर्फ टी20 मैचों में कप्तानी की है. गिल को टेस्ट की कप्तानी मिलती है तो उनकी राह आसान नहीं होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill Test

Shubman Gill Test Photograph: (Image Source- Social Media )

IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 3 जून को फाइनल खेला जाएगा. इसके कुछ ही दिन बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि टीम इंडिया का अभी ऐलान नहीं हुआ है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से रिटारमेंट ले ली है. ऐसे में अब टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा ये बड़ा सवाल है. रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत उपकप्तान बनाया जा सकता है. 

शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल की है कप्तानी

Advertisment

शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी संभाल चुके हैं. साल 2024 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इस दौरे पर गिल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था. हालांकि गिल अभी वनडे और टेस्ट की कप्तानी नहीं किए हैं. 

वहीं शुभमन गिल अबतक 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल है. गौर करने वाली बात यह है कि गिल का प्रदर्शन सिर्फ घर पर ही अच्छा रहा है. 5 में से 4 शतक वो भारत में लगाए हैं. वहीं एक शतक उन्होंने बांग्लादेश में जड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं शुभमन ​गिल

IPL में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. वो अब तक 23 मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान गुजरात ने 13 मैचों में जीत हासिल किया है और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. देखा जाए तो आईपीएल में गिल की कप्तानी कुछ खास नहीं है. हालांकि IPL 2025 में गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ की मजबूत दावेदार है.

शुभमन गिल बने कप्तान तो आसान नहीं होगी चुनौती

शुभमन गिल ने साल 2020 में ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अब रोहित शर्मा के रिटारमेंट के बाद वो टीम इंडिया के टेस्ट की कप्तानी के दावेदार माने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाने पर विचार कर रही है, लेकिन गिल अगर कप्तान बनते हैं तो उनका पहला ही सीरीज इंग्लैंड दौरा उनके लिए आसान नहीं होने वाली है. 

यह भी पढ़ें:IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला, बदल दिया ये नियम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: WTC Final की वजह से फंसा आईपीएल का पंच, सबसे ज्यादा RCB-MI और PBKS-DC को लगेगा बड़ा झटका

भारत-इंग्लैंड भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज india-vs-england ind-vs-eng Shubman Gill cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment