Asia Cup 2025: एशिया कप टीम में शुभमन गिल को BCCI ने सौंपी अहम जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर

Asia Cup 2025: मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यों की टीम में शुभमन गिल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

Asia Cup 2025: मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यों की टीम में शुभमन गिल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shubman gill become vice captain of team india in asia cup 2025

Shubman gill become vice captain of team india in asia cup 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP 2025: इंतजार खत्म हुआ और आखिरकार बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस टीम में टेस्ट कैप्टन शुभमन गिल को भी अहम भूमिका सौंपी गई है, जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं.

Advertisment

शुभमन गिल को एशिया कप टीम में क्या जिम्मेदारी मिली?

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे. उनका साथ देने के लिए बोर्ड ने डिप्टी के रूप में चुना गया है और वह बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे. आपको बता दें, पिछले कुछ वक्त से शुभमन टी-20 टीम से बाहर चल रहे थे, मगर हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर रनों की ऐसी बरसात की, जिसके कारण उन्हें एशिया कप में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आपको बता दें, शुभमन भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वनडे टीम के उपकप्तान हैं और अब उन्हें टी-20 इंटरनेशनल टीम में भी उपकप्तान के रूप में चुना गया है.

ऐसे हैं टी-20 इंटरनेशनल में शुभमन के आंकड़े

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शुभमन गिल तीनों ही फॉर्मेट के कमाल के बल्लेबाज हैं. मगर, उनके T20I आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.27 की स्ट्राइक रेट और 30.42 के औसत से 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में खिलाने को लेकर कहा, 'यह कप्तान और मैनेजमेंट पर निर्भर करता है. जब हम दुबई पहुंचेंगे और परिस्थितियां देखेंगे, तब वे निर्णय लेंगे.'

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

bcci एशिया कप cricket news in hindi sports news in hindi Asia Cup 2025
Advertisment