ICC मीडिया रिसर्चर (ICC Media Researcher) और तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, दिल्ली कैपिटल्स के शुभम मदान (Shubham Madaan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर किया है. शेयर किए गए ट्वीट में शुभम अपनी खुशी जाहिर करते हुए बता रहे हैं कि उन्हें ICC के तरफ से अपना मीडिया किट पाने की बड़ी खुशी हो रही हैं. शुभम मदान के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें शुभम मदान ICC में मीडिया रिसर्चर का काम करते हैं. इसके साथ- साथ वें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और दिल्ली कैपिटल्स के काफी बड़े फैन है. शुभम ने मीडिया किट के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की है. इस किट में उन्हें ICC की तरफ से एक टी-शर्ट, बैट, ID Card और एक वाटर बोतल मिली है.
शुभम ने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा,"ICC में मैं अपना छोटा सा रोल एन्जॉय कर रहा हूं, मीडिया रिसर्चर का". शुभम मदान ने इसके पहले भी कई ट्वीट शेयर किए हैं. जिसमें वें अक्सर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नजर आते रहते हैं. शुभम ने एक ट्वीट को पिन भी कर रखा है जो उनके लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट है. इस ट्वीट में इन्होने 2021 में मिली SRH की जर्सी का फोटो शेयर किया है. जिसपर डेविड वार्नर, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान का सिग्नेचर मौजूद है. उन्होंने यह भी बताया है कि 2018 के बाद उन्हें 2021 में जाकर ये जर्सी प्राप्त हुई है".
शुभम मदान क्रिकेट के बहुत बड़े फैन है और साथ ही ICC के लिए मीडिया रिसर्चर का काम भी करते हैं.