Shreyas Iyer को IPL के बीच ICC से मिला बड़ा तोहफा

Shreyas Iyer: IPL 2025 में शानदार खेल दिखा रहे श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा है, जिसे पाकर अय्यर ने प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की.

author-image
Sonam Gupta
New Update

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को आईसीसी ने मार्च 2025 के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा है. भारत के इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के अलावा मार्च महीने में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए न्यूजीलैंड के न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को नॉमिनेट किया था. मगर, अपने प्रदर्शन की बदौलत इस खिलाड़ी ने बाजी मार ली. आपको बता दें, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत मार्च महीने में दर्ज की थी, जिसमें श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisment

वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक 243 रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने फाइनल मैच में कीवी टीम के खिलाफ कमाल की 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसने भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर का रिएक्शन सभी के बीच शेयर किया है.

इस अवॉर्ड को जीतने के बाद अय्यर ने कहा, यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है, खासकर उस महीने में इसे जीतना और भी स्पेशल है, जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाई. ये एक ऐसा पल है, जिसे हमेशा संजोकर रखना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में छा गए हैं ये 3 अनकैप्ड युवा खिलाड़ी, कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस से कर रहे हैं इम्प्रेस

shreyas-iyer sports news in hindi cricket news in hindi
      
Advertisment