IND vs NZ ODI सीरीज से पहले इस टूर्नामेंट में खेलेंगे श्रेयस अय्यर, इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे उपकप्तान

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर उपकप्तान वापसी हुई है, लेकिन इस सीरीज से पहले अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं.

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर उपकप्तान वापसी हुई है, लेकिन इस सीरीज से पहले अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि अय्यर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे.

Advertisment

श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी चोट गंभीर थी, जिसके बाद सिडनी में ही उनकी सर्जरी हुई थी. अय्यर की पसलियों में चोट लगी थी. अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब अच्छी खबर है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी हुई है. 

कब मैदान पर उतरेंगे श्रेयस अय्यर?

श्रेयस अय्यर पिछले महीने से बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. अय्यर ने अपना पहला 50 ओवर का मैच जिसे रिटर्नटू प्ले मैच कहा जाता है, वो 2 जनवरी को खेल चुके हैं. अब वो दूसरा मैच 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे. वो मुंबई की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे. चोट के बाद अय्यर पहली बार मैदान पर खेलने उतरेंगे. ऐसे में इस मैच में अय्यर पर सबकी नजर रहने वाली है. 

श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया अपडेट

श्रेयस अय्यर को बतौर उपकप्तान तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन बीसीसीआई ने साफ किया है कि अय्यर को अभी COC से फिटनेस क्लीयरेंस मिलना बाकी है. BCCI ने कहा कि "श्रेयस अय्यर की उपलब्धता BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर करेगी." 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में जगह? BCCI ने बताई इसकी वजह

shreyas-iyer India vs New Zealand
Advertisment