जब पिता को लगा श्रेयस अय्यर प्यार में पड़ गए हैं या फिर गलत संगत में चले गए हैं और फिर...

संतोष ने ‘क्रिकबज’ के कार्यक्रम ‘स्पाइसी पिच’ में बताया कि अय्यर जब 16 साल के थे और उनके खेल में गिरावट आयी थी तब उन्हें डांट से ज्यादा मनोचिकित्सक की सलाह की जरूरत महसूस हुई.

संतोष ने ‘क्रिकबज’ के कार्यक्रम ‘स्पाइसी पिच’ में बताया कि अय्यर जब 16 साल के थे और उनके खेल में गिरावट आयी थी तब उन्हें डांट से ज्यादा मनोचिकित्सक की सलाह की जरूरत महसूस हुई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shreyas iyer

श्रेयस अय्यर( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने कहा कि जब उनके बेटे के प्रदर्शन में गिरावट आयी तो उन्होंने मनोचिकित्सक से मदद ली जिससे इस क्रिकेटर को खेल में सुधार करने में मदद मिली. संतोष ने ‘क्रिकबज’ के कार्यक्रम ‘स्पाइसी पिच’ में बताया कि अय्यर जब 16 साल के थे और उनके खेल में गिरावट आयी थी तब उन्हें डांट से ज्यादा मनोचिकित्सक की सलाह की जरूरत महसूस हुई. आमतौर पर भारतीय परिवेश में जिन अभिभावकों को अपने बच्चों से ज्यादा उम्मीदें होती है , वह उनके लिए अच्छा करने की चाहत में नुकसान कर बैठते है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने तैयार किए 40 हजार आइसोलेशन बेड, 2500 डिब्बों को बना दिया आधुनिक अस्पताल

सीमित ओवरों की भारतीय टीम में जगह पक्की कर चुके अय्यर के पिता ने कहा, ‘‘जब वह चार साल का था तब वह घर में प्लास्टिक की गेंद से खेलता था. उस समय भी वह गेंद को बल्ले के बीचों बीच से मारता था. इससे हमें उनके प्रतिभा के बारे में पता चला. हम उसकी उस प्रतिभा को निखारने के लिए जो भी संभव था वह करने की कोशिश कर रहे थे.’’ मुंबई अंडर-16 के लिए खेलते समय अय्यर के प्रदर्शन में गिरावट आयी तो कोच ने कहा कि उसका ध्यान भटक रहा है.

ये भी पढ़ें- Viral: सोशल मीडिया पर छा गया ये छोटा-सा बच्चा, कोरोना वायरस के प्रति लोगों को कर रहा है जागरुक

सीनियर अय्यर ने कहा, ‘‘जब एक कोच ने कहा कि आपके बेटे के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन उसका ध्यान भटक रहा है. मैं थोड़ा चिंतित हो गया था. मुझे लगा कि वह किसी के प्यार में पड़ गया है या गलत संगत में आ गया है.’’ उन्होंने बताया कि यह नौ साल पहले की बात है और उस समय मनोचिकित्सा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था. आमतौर पर ऐसे समय में अभिभावक बच्चों को डांटते थे लेकिन मैंने उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कहर के बावजूद अभ्यास पर लौटी ये टीम, देश में एक लाख से भी ज्यादा हैं मामले

मनोचिकित्सक ने मुझे कहा, ‘‘आखिरकार, मुझे बताया गया कि चिंता की कोई बात नहीं है. ज्यादातर क्रिकेटरों की श्रेयस भी खराब दौर से गुजर रहा है. फिर उसने जल्द ही लय हासिल कर ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.’’ अय्यर ने 18 एकदिवसीय में 748 रन बनाये है जहां उनका औसत लगभग 50 का है. उन्होंने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 27 से अधिक के औसत से 417 रन बनाये है.

Source : Bhasha

Team India Cricket News shreyas-iyer Sports News shreyas iyer love affair
      
Advertisment