logo-image

Virat Kohli : विराट के बाहर होते ही चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, नंबर-4 पर खेलना हुआ कंफर्म!

Virat Kohli : विराट कोहली ने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है और वह घर लौट गए हैं. ऐसे में अब विराट की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा? आइए आपको बताते हैं...

Updated on: 22 Jan 2024, 04:55 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, इससे पहले बड़ी खबर सामने आई है कि विराट कोहली ने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है और घर लौट गए हैं. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है. अब ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि विराट के बाहर होने के बाद नंबर-4 पर कौन सा बल्लेबाज आएगा? तो आइए आपको बताते हैं...

विराट की जगह किसे मिलेगा मौका?

विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से नाम वापस ले लिया है. विराट टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो अब टीम मैनेजमेंट को उस बल्लेबाज को चुनना होगा, जो नंबर-4 पर विराट कोहली की जगह बैटिंग कर सके. इस बीच चर्चा में है कि ये मौका श्रेयस अय्यर को मिल सकता है. हालांकि, अय्यर ने पिछली टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इसके बाद से ही उनका अंतिम ग्यारह में शामिल होना मुश्किल लग रहा है.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली 9 रन बनाते ही करेंगे बड़ा धमाका, निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड

खबरों की मानें, तो केएल राहुल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाएंगे. ऐसे में प्लेइंग 11 में केएस भरत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है. इसके चलते श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन रही थी, लेकिन अब चूंकि विराट स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, तो अय्यर अंतिम ग्यारह में उनकी जगह खेलते नजर आ सकते हैं. आंकड़ों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.28 के औसत से 707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : हैदराबाद में चलता है विराट का बल्ला, आंकड़े देख उड़ जाएंगे इंग्लैंड के होश