भारतीय महिला ओलंपियन राही सरनोबत, ईशा सिंह और रिदम सांगवान 25 मीटर पिस्टल टीम यहां शुक्रवार को आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के छठे दिन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने का प्रयास करेगी।
बृहस्पतिवार को आयोजित हुए प्रिसिजन राउंड के बाद रैपिड फायर राउंड होगा, जिसके बाद शीर्ष आठ अंतिम चरण में पहुंचेंगे।
रिदम सांगवान ने प्रेसिजन राउंड के अंत में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, 289/300 की फायरिंग करते हुए वे आठवें स्थान पर रहीं। उन्होंने अनुभवी सरनोबत को पछाड़ दिया, जो 284 अंक के साथ 27वें स्थान पर रहीं, जबकि फॉर्म में चल रही ईशा सिंह 283 अंक प्राप्त कर 30वें स्थान पर हैं।
विश्व और ओलंपिक चैंपियन अन्ना कोराकाकी 294 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट में आगे चल रही हैं।
पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्रीपी) क्वालीफिकेशन राउंड में भारत के कोई भी प्लेयर किरण अंकुश जाधव, अखिल श्योराण या ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर अंतिम चरण में जगह नहीं बना सके।
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल और पुरुषों की थ्रीपी फाइनल दोनों शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत अभी भी दो स्वर्ण और एक रजत के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है। 60 देशों के 500 से अधिक एथलीटों ने काहिरा विश्व कप में भाग लेने के लिए प्रवेश किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS