logo-image

टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं शोएब मलिक, कही ये बड़ी बात

शोएब मलिक ने कहा कि वे विश्व कप के लिए अपनी फिटनेस देखेंगे और फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी स्थिति देखेंगे.

Updated on: 15 Feb 2020, 05:37 PM

लाहौर:

पाकिस्तान के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज शोएब मलिक ने कहा है कि वह आगामी टी-20 विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर फैसला करेंगे. मलिक ने संवाददाताओं से कहा, "विश्व कप अभी बहुत दूर है. मेरा ध्यान अभी पाकिस्तान सुपर लीग और फिर आगे आने वाले पाकिस्तान के मैचों पर है. जब विश्व कप नजदीक आएगा तो फिर मैं देखूंगा कि क्या करना है."

ये भी पढ़ें- उमर अकमल ने ट्रेनर के साथ की बदतमीजी, PCB ने नहीं लिया कोई कड़ा फैसला

उन्होंने कहा, "विश्व कप के लिए मैं अपनी फिटनेस देखूंगा और फिर देखूंगा कि राष्ट्रीय टीम में मेरी क्या स्थिति है. उसके बाद ही मैं कोई अंतिम निर्णय लूंगा." पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मलिक पिछले साल विश्व कप के तीन मैचों में दो बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे और तीसरे मैच में उन्होंने आठ रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- पूर्व IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बताई BCCI की नीति

लगातार घटिया प्रदर्शन के बाद मलिक को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट, 287 वनडे और 113 टी-20 मैच खेले हैं.