वसीम अकरम ने अगर फिक्सिंग की बात की होती तो जान ले लेता: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने कहा, ''मैं 1990 के मैच देख रहा था और वसीम अकरम जिस तरह से अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुश्किल हालात से जीत की तरफ ले जा रहे थे वो देखकर हैरान था.''

शोएब अख्तर ने कहा, ''मैं 1990 के मैच देख रहा था और वसीम अकरम जिस तरह से अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुश्किल हालात से जीत की तरफ ले जा रहे थे वो देखकर हैरान था.''

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
shoaib akhtar

शोएब अख्तर( Photo Credit : IANS)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वसीम अकरम ने उनसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा होता तो वो उनकी जान ले लेते. क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के हवाले से लिखा है, "मैं 1990 के मैच देख रहा था और वसीम अकरम जिस तरह से अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुश्किल हालात से जीत की तरफ ले जा रहे थे वो देखकर हैरान था."

Advertisment

ये भी पढ़ें- ‘‘हम रहें या ना रहें, मेरा देश रहना चाहिए’’, 15 वर्षीय अर्जुन ने दान किए कुल 7 लाख 60 हजार रुपये

उन्होंने कहा, "मैं यह साफ तौर पर कहता हूं कि अगर अकरम ने मुझसे मैच फिक्सिंग का कहा होता तो मैं उसे बहुत मारता यहां तक कि जान भी ले लेता. लेकिन उन्होंने मुझसे कभी ऐसी बात नहीं की."

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज पर विचार कर रहा है क्रिकेट आस्ट्रेलिया

अख्तर ने अकरम की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, "मैं उनके साथ सात या आठ साल खेला और मैं कई ऐसे वाकये बता सकता हूं जहां उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर मेरा साथ दिया हो."

Source : IANS

Cricket News Sports News Wasim Akram shoaib akhtar Match Fixing
      
Advertisment