logo-image

रावलपिंडी एक्‍सप्रेस शोएब अख्‍तर बोले, पाकिस्तानी गेंदबाजों को नहीं पता कैसे विकेट लेने हैं

पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया है. अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को पता नहीं है कि एडिलेड ओवल में कैसे विकेट लेने हैं.

Updated on: 01 Dec 2019, 10:48 AM

एडिलेड:

Australia vs Pakistan : पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि पाकिस्तान के गेंदबाजों को पता नहीं है कि एडिलेड ओवल (Adelaide Day night Test) की पिच पर विकेट कैसे निकालने हैं. आस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 589 रनों पर घोषित कर दी. डेविड वार्नर ने नाबाद 335 रन बनाए (David Warner triple century) जबकि मार्नस लाबुशाने ने 166 रनों की पारी खेली. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर लिखा, इस पिच पर विकेट कैसे लेने हैं इस बारे में पता ही नहीं है. आस्ट्रेलिया की ओर से पारी घोषित करने और उनके बल्लेबाजों द्वारा विकेट फेंकने का इंतजार किया जा रहा था. ऐसा नहीं होता भाई.

यह भी पढ़ें ः क्रिस गेल ने 'ट्रिपल सेंचुरी क्लब' में डेविड वार्नर का स्वागत किया

गेंदबाजों के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजी भी आस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष कर रहे हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 96 रनों पर खो दिए हैं. एक और जहां आस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट ले रहे हैं वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज खाली हाथ रही रहे हैं. हालांकि इसके बाद बाबर आजम और यासिर शाह ने संघर्ष जारी रखते हुए पाकिस्‍तान को ठीक ठाक स्‍कोर तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें ः टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले 5 बल्‍लेबाज, क्‍या आप इन्‍हें जानते हैं

आस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है. दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 194 रनों पर खो दिए हैं. आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ऐसे समय टीम की पारी घोषित की जब उनका एक खिलाड़ी इतिहास रचने के करीब बढ़ रहा था. पेन ने टीम के तीन विकेट 589 के कुल स्कोर पर पारी घोषित कर दी, लेकिन इस समय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 335 रनों पर खेल रहे थे. वार्नर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह आसानी से 400 का आंकड़ा छू लेंगे, लेकिन पेन ने उनसे यह मौका छीन लिया.

यह भी पढ़ें ः लिएंडर पेस ने डेविस कप रिकार्ड बेहतर किया, पाक को हराकर भारत विश्व ग्रुप क्वालीफायर में

आस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के लिहाज से पाकिस्तान अभी भी उससे 395 रन पीछे है. पाकिस्तानी बल्लेबाजी की धुरी बाबर आजम हालांकि एक छोर पर 97 रन बनाकर खड़े हुए हैं. उनके साथ लेग स्पिनर यासिर शाह 48 रन बनाकर नाबाद हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क की गेंदों के सामने संघर्ष करते दिखे. स्टार्क ने सबसे पहले इमाम उल हक (2) को पवेलियन भेजा. कप्तान अजहर अली नौ के निजी स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ द्वारा लपके गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज शान मसूद को जोश हेजलवुड (19) को पवेलियन भेजा. 38 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान संकट में थी. बाबर ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से स्टार्क उन्हें निराश करते रहे.

यह भी पढ़ें ः हेड कोच रवि शास्त्री को ट्रोल किए जाने पर बोले कप्‍तान विराट कोहली

स्टार्क ने अशद शफीक (9), इफ्तिखार अहमद (10), मोहम्मद रिजवान (0) को आउट कर पाकिस्तान का स्कोर 89 रन पर छह विकेट कर दिया. इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 302 रनों के साथ की थी. वार्नर ने अपनी पारी को 166 रनों से आगे बढ़ाया और मार्नस लाबुशाने ने 126 रनों से. लाबुशाने 162 के निजी स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस बल्लेबाज ने 238 गेंदों का सामना किया और 22 चौके मारे.

यह भी पढ़ें ः केपीएल सट्टेबाजी: आईसीसी और बीसीसीआई ने बेंगलुरू पुलिस से किया संपर्क, समर्थन देने का किया वादा

स्टीव स्मिथ 64 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच वार्नर दूसरे छोर से पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ले रहे थे. वह 300 रन पूरे कर चुके थे. उन्होंने यह आंकड़ा पहली बार छुआ था. लग रहा था कि वह 400 रन बना लेंगे तभी आस्ट्रेलिया अपनी पारी घोषित करेगी लेकिन पेन ने सभी को चौंकाने वाला फैसले ले वार्नर के 400 रन बनाने की संभावन को खत्म कर दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 418 गेंदों का सामना किया और 39 चौकों के अलावा एक छक्का मारा. इसी के साथ वार्नर दिन-रात प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्गित स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान अजहर अली को इस मामले में पीछे किया है. अजहर अली ने 2016 में दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. उस मैच में अजहर ने नाबाद 302 रनों की पारी खेली थी. वार्नर के साथ साथ मैथ्यू वेड 40 गेंदों 38 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यह भी पढ़ें ः Davis Cup: भारत ने पाकिस्तान पर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, रामकुमार ने मोहम्मद शोएब को 6-0, 6-0 से हराया

इसी के साथ वार्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सातवें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. वार्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं. वार्नर ने इसके साथ एडिलेड ओवल मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत योग अपने नाम किया. इस मैदान पर 299 रनों का रिकार्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था. टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिाय के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड मैथ्यू हेडन के नाम है, जिन्होंने 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन बनाए थे. आस्ट्रेलिया की ओर से साल 2012 के बाद पहला तिहरा शतक बना है. इससे पहले तिहरा शतक माइकल क्लार्क ने लगाया था. पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले वार्नर चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में तिहरा शतक लगाया था। दिन-रात के टेस्ट मैचों में यह दूसरा तिहरा शतक है.