IND vs ZIM: कप्तानी से हटाने जाने पर क्या बोल गए शिखर धवन, KL Rahul को लेकर कह दी ये बात

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है. जहां टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. शिखर धवन ने केएल राहुल की टीम में वापसी और कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
1234172 shikhar dhawan in indian te

Shikhar Dhawan( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है. जहां टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. जिम्बाब्वे दौरे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उप कप्तान (Vice Captain) बनाया गया है. दरअसल पहले शिखर धवन को ही इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल के फिट होने और टीम में वापसी करने के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी दी गई और शिखर धवन को उप कप्तान बनाया गया. अब शिखर धवन ने केएल राहुल की टीम में वापसी और कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.

Advertisment

धवन ने कहा, ‘मुझे टीम में युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने में काफी मजा आता है. मैं पहली बार यहां 2013-2014 में आया था, जब डंकन फ्लेचर भारतीय कोच थे. अगर वे (युवा) किसी भी सुझाव के लिए मेरे पास आते हैं, तो मैं (हमेशा) उनका जवाब देने के लिए तैयार हूं.’

उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी खबर है कि केएल राहुल वापस आ गए है और टीम की अगुवाई भी करेंगे. वह इस भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. एशिया कप शुरू होने से पहले यह उनके लिए एक अच्छी तैयारी होगी. मुझे यकीन है कि उन्हे इस दौरे से काफी फायदा होगा.’ 

टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए. उन्होंने पिछली बार फरवरी 2021 में टीम इंडिया के लिए खेला था. शिखर धवन ने वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने पर कहा,  ‘यह दुखद है कि वाशिंगटन बाहर हो गया. वह टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. लेकिन यह करियर का हिस्सा है. चोटें लगती रहेंगी.  उम्मीद है, वह जल्द ठीक हो जाएंगे. एक स्पिनर के रूप में उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के रूप में विकल्प है.’ 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: विराट कोहली एशिया कप में जड़ेंगे शतक! इस दिग्गज ने जताया भरोसा

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान) ,  शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
 

dhawan Washington Sundar ZIM vs IND Shubman Gill IND vs ZIM Series केएल राहुल भारत बनाम जिम्बाब्वे kl-rahul shikhar-dhawan भारत बनाम जिम्बाब्वे Zimbabwe india vs Zimbabwe केएल राहुल IND vs ZIM ishan-kishan शिखर धवन indian team Team India
      
Advertisment