कप्तानी छीनकर केएल राहुल को सौंपने पर नाराज थे Shikhar Dhawan? खुद किया खुलासा

धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैं आहत नहीं हुआ था क्योंकि कुछ चीजें पहले से ही निर्धारित होती हैं और जो कुछ भी होता है वह हमारे भले के लिए होता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
shikhar dhawan

Shikhar Dhawan( Photo Credit : File Photo)

Shikhar Dhawan: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे. शिखर धवन इंडिया के लिए वनडे में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं. इस साल उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की है. हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर भी शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. लेकिन फिर उनसे कप्तानी छीन केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई थी. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. अब शिखर धवन ने इस बात का खुलासा किया है कि जब उनसे कप्तानी छीनी गई थी तब उन्हें कैसा महसूस हुआ था.

धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'मैं दुखी नहीं हुआ था क्योंकि कुछ चीजें पहले से ही तय होती हैं और जो कुछ भी होता है वह हमारे अच्छे के लिए होता है. और अगर आप जिम्बाब्वे दौरे के बाद देखेंगे तो मुझे साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज के लिए फिर से कप्तान बनाया गया और उसी चयन समिति ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी.'

धवन ने कहा, 'जिम्बाब्वे में जो कुछ हुआ उससे मुझे थोड़ा भी दुख नहीं हुआ था. भगवान जो कुछ करता है अच्छे के लिए करता है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि करियर के इस पड़ाव में मुझे भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है.'  

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ेगा ये घातक ऑलराउंडर, दिलाएगा आईपीएल का खिताब!

धवन ने जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल को कप्तानी देने पर भी बात की और कहा,  'जिम्बाब्वे में राहुल को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह मुख्य टीम का उपकप्तान है. उसे उस सीरीज के बाद एशिया कप में खेलना था और यदि रोहित चोटिल हो जाता तो राहुल को कप्तानी करनी थी. इसलिए बेहतर यही था कि वह जिम्बाब्वे में कप्तानी करे. इसलिए इस परिप्रेक्ष्य में यह सही फैसला था.' 

HIGHLIGHTS

  • जिम्बाब्वे दौरे पर धवन को बनाया गया था कप्तान
  • धवन ने बताया कप्तानी जाने पर नहीं थे वो दुखी
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में धवन करेंगे कप्तानी
india vs new zealand ODI Series ind-vs-nz India vs New Zealand India vs New Zealand ODI head to head Removed As Captain For Zimbabwe Series shikhar-dhawan भारत बनाम न्यू जीलैंड Shikhar Dhawan On KL Rahul शिखर धवन
      
Advertisment