टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जमकर की केएल राहुल की तारीफ, बोले- 12वें नंबर पर खेलकर भी जड़ सकते हैं शतक

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 204 रन बनाए थे.

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 204 रन बनाए थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने जमकर की केएल राहुल की तारीफ, बोले- 12वें नंबर पर खेलकर भी जड़ सकते हैं शतक

केएल राहुल( Photo Credit : https://twitter.com/BCCI)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लोकेश राहुल इस समय इतनी अच्छी फॉर्म में हैं कि वह 12वें नंबर के खिलाड़ी के तौर पर भी शतक जमा सकते हैं. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 204 रन बनाए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने एनसीए में शुरू किया अभ्यास, जल्द ही टीम में हो सकती है वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में केएल राहुल ने जहां पहले मैच में 88 रनों की पारी खेली तो वहीं तीसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ते हुए 112 रनों का योगदान दिया. हालांकि वे दूसरे वनडे मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे.

ये भी पढ़ें- SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल, डी आर्की शॉर्ट को मिलेगा मौका

धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शानदार खेले, यह बेहतरीन शतक था भाई, अच्छा जा रहे हो. आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हो उससे तो आप 12वें नंबर पर आकर भी शतक जमा सकते हो." अभी कुछ दिनों पहले ही राहुल, धवन को सलामी बल्लेबाजी के लिए टक्कर दे रहे थे। हालांकि अब वनडे में उनका स्थान पक्का हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी की है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

Cricket News shikhar-dhawan kl-rahul Sports News India vs New Zealand
      
Advertisment