/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/10/shikkhardhawan-67.jpg)
शिखर धवन फाइल फोटो
कैरोबियाई देश मौज मस्ती के लिए जाने और पहचाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अक्सर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे जाते हैं. अब भारतीय खिलाड़ी भी खूब मस्ती कर रहे हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह और कप्तान विराट कोहली की नकल करते हुए दिखाई दिए थे, अब एक नया वीडियो सामने आया है, इसमें शिखर धवन और श्रेयस अय्यर स्पीक आउट गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को बीसीसीआई के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है.
MUST WATCH - The "Speak Out" Challenge feat. @SDhawan25 & Shreyas 😆😆
This will surely leave you in splits ☺️😂 - by @28anand
Full video here 📽️📽️https://t.co/TWFklxF7Rtpic.twitter.com/h7aa5r8i8k
— BCCI (@BCCI) August 8, 2019
यह भी पढ़ें ः अजिंक्य रहाणे के घर आने को है मेहमान, फोटो में देखिए यह खूबसूरत जोड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, टीम का प्रदर्शन भी वहां अच्छा चल रहा है, तीन T-20 मैचों की सीरीज भारत ने 3-0 से जीत ली है. इसके बाद तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. इसका पहला मैच रद हो चुका है. दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. इस दौरान टीम के खिलाड़ी कुछ न कुछ अलग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः क्रिस गेल से फिर उम्मीद, क्या ध्वस्त कर पाएंगे ब्रायन लारा का रिकार्ड
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें दोनों खिलाड़ी एक एक कर माउथ पीस लगाते हैं, उसके बाद कोई संवाद बोलने के लिए कहा जाता है. फिल्म घातक का डैनी के सामने बोला गया सनी देवल का डायलॉग बोलने के लिए कहा जाता है. हालांकि इसमें बहुत से ऐसे डायलॉग बोले जाते हैं, जो समझ में ही नहीं आते. इस वीडियो को आठ हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग री-टि्वट कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो