Advertisment

शिखर धवन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, कई बल्‍लेबाजों को छोड़ा पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी T-20 मैच भले ही हार गया हो, लेकिन भारत के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने बड़ा मुकाम हासलि हासिल कर लिया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
शिखर धवन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, कई बल्‍लेबाजों को छोड़ा पीछे

शिखर धवन फाइल फोटो

Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी T-20 मैच भले ही हार गया हो, लेकिन भारत के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने बड़ा मुकाम हासलि हासिल कर लिया. शिखर धवन अब ऐसी सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें कम ही भारतीय ही हैं. वे अब T-20 क्रिकेट में सात हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. इस सूची में अब तक रोहित शर्मा, कप्‍तान विराट कोहली और सुरेश रैना शामिल रहे हैं, अब शिखर धवन भी इसमें शामिल हो गए हैं. T-20 में सबसे ज्‍यादा रन इस वक्‍त भी वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज क्रिस गेल के हैं, उन्‍होंने 13021 रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें ः अर्द्धशतक जमाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने डेविड मिलर, विराट और रोहित बहुत पीछे

शिखर धवन साल 2007 से T-20 क्रिकेट खेल रहे हैं, वे अब तक 7032 रन बना चुके हैं. उन्‍होंने अब तक 248 मैच की 246 पारियां खेली हैं. वे अब तक 53 अर्द्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई शतक नहीं ठोक पाए हैं, उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 97 रन है. शिखर धवन डेक्‍कन चार्जर, दिल्‍ली, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स, भारत, भारत ए, मुंबई इंडियंस, नार्थ जोन, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदारबाद के सदस्‍य हैं.

यह भी पढ़ें ः हार के बाद बोले कप्‍तान विराट कोहली, जैसा चाहते थे वैसा ही हुआ

भारत के जो अन्‍य बल्‍लेबाज उनसे आगे हैं, उनमें कप्‍तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना हैं. रोहित शर्मा 8312 रन बना चुके हैं, उन्‍होंने 318 मैच खेले हैं. सुरेश रैना ने 319 मैचों में 8392 रन बनाए हैं. इसके अलावा कप्‍तान विराट कोहली 271 मैचों में 8556 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा ने की पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी, शतक से दो कदम दूर

इस सूची में सबसे ऊपर अभी भी वेस्‍इंडीज के विस्‍फोटक खब्‍बू बल्‍लेबाज क्रिस गले हैं. जो 391 मैच खेलकर 13021 रन बना चुके हैं, गेल ने 22 शतक और 90 अर्द्शतक लगाए हैं, उनके इस रिकार्ड की बराबरी करना फिलहाल किसी दूसरे बल्‍लेबाज के बस की बात नहीं दिख रही है. इस सूची में जो बल्‍लेबाज दूसरे नंबर पर हैं, वे मैक्‍कुलम हैं, उन्‍होंने 9922 रन बनाए हैं. 12 हजार तो दूर की बात, कोई बल्‍लेबाज अभी तक दस हजार रन भी नहीं बना सका है. कई बल्‍लेबाज तो अब संन्‍यास ले चुके हैं और क्रिस गेल अभी खेल रहे हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

ind-vs-sa Shikar Dhawan India vs South Africa t20
Advertisment
Advertisment
Advertisment