logo-image

शास्त्री, अरुण और श्रीधर कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट (लीड-1)

शास्त्री, अरुण और श्रीधर कोरोना पॉजिटिव : रिपोर्ट (लीड-1)

Updated on: 06 Sep 2021, 11:55 PM

लंदन:

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का रविवार को हुआ आरटी- पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण यह तीनों 10 सितंबर से ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए मैनचेस्टर की यात्रा नहीं कर पाएंगे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, शास्त्री, अरुण और श्रीधर के रविवार को हुए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। ये इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए मैनचेस्टर नहीं जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

शास्त्री के करीबी संपर्क में आने के बाद अरुण, श्रीधर और टीम के फिजियो नितिन पटेल को रविवार को आईसोलेशन में भेजा गया था।

बीसीसीआई ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि शास्त्री का लेटेरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया है और उनके साथ उनके करीबी संपर्क में आए लोगों को आईसोलेट किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.