Advertisment

ICC के चेयरमैन पद से हट जाएंगे शशांक मनोहर, जानिए कौन लेगा उनकी जगह

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, यह तय है कि मनोहर जा रहे हैं लेकिन अभी दो महीने और उन्हें पद पर रहना होगा. जून में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक होती नहीं दिख रही.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
icc

आईसीसी मुख्‍यालय( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर को कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी बोर्ड की बैठक टलने की पूरी संभावना को देखते हुए कार्यकाल में दो साल का विस्तार मिल सकता है. ऐसी प्रबल संभावना है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह लेंगे. समझा जाता है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर तीसरी बार दो साल का कार्यकाल विस्तार नहीं चाहते.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट प्रेमियों के अच्छी खबर, इस जगह शुरू हुआ क्रिकेट, शनिवार को होगा मैच

आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, यह तय है कि मनोहर जा रहे हैं लेकिन अभी दो महीने और उन्हें पद पर रहना होगा. जून में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक होती नहीं दिख रही. हो सकता है कि अगस्त में आईसीसी को नया चेयरमैन मिले. बीसीसीआई हालांकि विदर्भ के मनोहर को लेकर चिंतित है जिनका रवैया कइयों को भारतीय बोर्ड के खिलाफ लगता है. बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, जब तक मनोहर आधिकारिक रूप से हट नहीं जाते, हम कुछ नहीं कह सकते. जब हटेंगे, तभी विश्वास होगा. अभी उनका एक कार्यकाल बाकी है. ऐन मौके पर वह पद पर बने रहने का फैसला लेते हैं तो हालात अलग होंगे. हांगकांग के इमरान ख्वाजा का नाम भी इस पद की दौड़ में था, लेकिन समझा जाता है कि उन्हें पूर्णकालिक सदस्यों का समर्थन नहीं है.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : इमरान खान बौखलाए, बोले- तब भारतीय कप्‍तान हमसे डरा करते थे, देखिए जरा

सूत्रों का कहना है कि ग्रावेस को सभी प्रमुख टेस्ट देशों का समर्थन हासिल है. बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज उनकी दावेदारी के पक्ष में है. भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं हालांकि बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है. समझा जाता है कि मनोहर की तुलना में ग्रावेस के साथ बीसीसीआई के संबंध अच्छे रहेंगे. मनोहर पर आरोप लगता रहा है कि एन श्रीनिवासन के समय में उन्होंने भारतीय हितों की अनदेखी की. 

Source : Bhasha

Shashank Manohar ICC bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment