logo-image

स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाकिस्तान के शर्जील खान पर लगा 5 साल का बैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने सलामी बल्लेबाज शर्जील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाया गया है।

Updated on: 30 Aug 2017, 03:29 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने सलामी बल्लेबाज शर्जील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाया गया है।

लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई वाली बेंच ने पैसला सुनाया।

शर्जील खान पर आरोप था कि वह पीएसएल- 2017 के इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मैच में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं। 5 साल साल के बैन के अलावा उन पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: पत्रकार राजदेव रंजन हत्या केस में शहाबुद्दीन समेत 7 के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

पाकिस्तान के एक अन्य बल्लेबाज खालिद लतीफ पर पर भी मामला चल रहा है। जिस पर जल्द फैसला आ सकता है। शर्जील ने पाकिस्तान टीम के लिए एक टेस्ट, 25 वनडे और 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार : 'बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोग जब तक चाहेंगे, चलेगी सामुदायिक रसोई'