New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/12/shardul-thakur-43.jpg)
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की हुई सर्जरी( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी की हुई सर्जरी( Photo Credit : Social Media)
Indian Cricket Team : टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेली जा रही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रही है. इसी बीच टीम इंडिया के एक स्टार ऑलराउंडर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस स्टार खिलाड़ी की लंदन में सर्जरी हुई है. इसकी वजग से अब ये खिलाड़ी अगले कुछ महीनों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेगा. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर हैं.
शार्दुल ठाकुर की लंदन में हुई सर्जरी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के पैर की लंदन में सर्जरी हुई है. ऐसे में वह करीब 3 महीने तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रह सकते हैं. 32 साल के शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर सर्जरी के बाद की तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ. यह उनके पैर की दूसरी सर्जरी है. इससे पहले साल 2019 में भी उनके पैर की सर्जरी हुई थी. इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे के शार्दुल चोटिल हो गए थे. हालांकि वह पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करने में सफल रहे और मुंबई को अपना 42वां खिताब जीतने में मदद की.
यह भी पढ़ें: Video : 'लाला तुम उदास...', Yuvraj Singh ने मैच के बीच में ही शाहिद अफरीदी को दी थी जीत की बधाई, वायरल हुई बातचीत
आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेला
आईपीएल 2024 में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वह इस सीजन चेन्नई सुप रकिंग्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 9.75 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 5 विकेट ही चटकाए थे. वहीं वह टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं. उन्हें T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्दुल को मैदान पर वापसी करने में करीब 3 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. संभावना है कि वह आगामी घरेलू सीजन से पहले या ठीक उसी समय वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 'बेशर्मों ने भाभी को ही...', IND vs PAK मैच के बाद फूट-फूट कर रोई पाक क्रिकेटर की वाइफ, वीडियो वायरल
Source : Sports Desk